Categories: TVEntertainment

देवोलीना भट्टाचार्जी पति शानवाज शेख संग हुईं रोमांटिक तो लोगों ने कहा- लंगूर के हाथ में अंगूर, भड़कीं एक्ट्रेस, दिया जवाब… अन्य यूज़र्स बोले- लव जिहाद, हमें इंतज़ार है ये बड़ा फ्रिज कब लाएगा! (‘Langoor Ke Haath Mein Angoor’ Devoleena Bhattacharjee Reacts To Troll For Calling Her Husband Shanawaz Shaikh Langoor)

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने जबसे शाहनवाज़ शेख़ (Shahnawaz Shaikh) संग शादी (marriage) की है तभी से वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में भी हैं और लगातार ट्रोल्स (troll) के निशाने पर भी. दरअसल अचानक हुई उनकी शादी को लेकर भी काफ़ी कन्फ़्यूज़न था फैंस में. पहले सबको लगा वो विशाल से शादी कर रही हैं, लेकिन शादी होने के बाद खुलासा हुआ कि ये तो शाहनवाज़ है, उनके जिम ट्रेनर. इतना ही नहीं लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से जोड़कर भी देखा और देवो ने लोगों को जवाब भी दिया.

ख़ैर गोपी बहू अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद ख़ुश हैं और वो अपनी मैरिड लाइफ़ एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पति संग कई रोमांटिक पिक्चर्स इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की जिनमें उनके कई रोमांटिक पोज़ हैं. कपल इन दिनों गुजरात में वेकेशन पर है और एक्ट्रेस ने अपनी इन पिक्चर्स पर प्यारा सा कैप्शन भी दिया है, उन्होंने गाने की लाइंस डाली हैं- तेनु धूप लगया रे, मैं छांव बन जावा… इन तस्वीरों को देख फैंस काफ़ी प्यार लुटा रहे हैं. वो प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं लेकिन वहीं कई यूज़र्स उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. एक कमेंट ने तो देवोलीना का पारा इतना चढ़ा दिया कि उन्होंने उसे मुंहतोड़ जवाब दे दिया. यूज़र ने लिखा था- लंगूर के मुंह में अंगूर ऐसा हो गया …

एक्ट्रेस ने भी उसे करारा जवाब दिया और लिखा- और कलयुग में शैतान का आगमन आपके पैदा होने से हो गया…

लेकिन लोग इससे भी रुके नहीं, एक ने कमेंट किया- लव जिहाद तो अन्य ने लिखा- मुझे तो इंतज़ार है कि ये बड़ा फ़्रिज कब लाएगा.

हालांकि कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि लोगों का काम है नेगेटिव कमेंट करना, इग्नोर करो उनको, कुछ का कहना है कि वो अपनी लाइफ़ में ख़ुश है और ये उनकी ज़िंदगी है, जीने दो… फिर भी लोग कहे जा रहे हैं कि भगवान मेहरबान तो गधा भी पहलवान…

बात इन पिक्चर्स की करें तो कपल वाइट में ट्विनिंग करता दिख रहा है. शाहनवाज़ ने वाइट शर्ट तो देवोलीना ने वाइट सूट पहना हुआ है. वो पति की बाहों में झूमती दिख रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025

‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ च्या मंचावर कीर्तनात तल्लीन झाले प्रवीण तरडे (Praveen Tarde immersed himself in kirtan on the stage of Kon Honar Maharashtracha Ladka Kirtankar )

लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…

April 14, 2025

समर सेक्स टिप्स (Summer Sex Tips)

हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…

April 14, 2025

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या बायोपिकच्या पोस्टरची सोशल मीडियावर हवा (Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s biopic poster is trending on social media )

निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…

April 14, 2025
© Merisaheli