देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने जबसे शाहनवाज़ शेख़ (Shahnawaz Shaikh) संग शादी (marriage) की है तभी से वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में भी हैं और लगातार ट्रोल्स (troll) के निशाने पर भी. दरअसल अचानक हुई उनकी शादी को लेकर भी काफ़ी कन्फ़्यूज़न था फैंस में. पहले सबको लगा वो विशाल से शादी कर रही हैं, लेकिन शादी होने के बाद खुलासा हुआ कि ये तो शाहनवाज़ है, उनके जिम ट्रेनर. इतना ही नहीं लोगों ने इस शादी को लव जिहाद से जोड़कर भी देखा और देवो ने लोगों को जवाब भी दिया.
ख़ैर गोपी बहू अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद ख़ुश हैं और वो अपनी मैरिड लाइफ़ एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पति संग कई रोमांटिक पिक्चर्स इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की जिनमें उनके कई रोमांटिक पोज़ हैं. कपल इन दिनों गुजरात में वेकेशन पर है और एक्ट्रेस ने अपनी इन पिक्चर्स पर प्यारा सा कैप्शन भी दिया है, उन्होंने गाने की लाइंस डाली हैं- तेनु धूप लगया रे, मैं छांव बन जावा… इन तस्वीरों को देख फैंस काफ़ी प्यार लुटा रहे हैं. वो प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं लेकिन वहीं कई यूज़र्स उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. एक कमेंट ने तो देवोलीना का पारा इतना चढ़ा दिया कि उन्होंने उसे मुंहतोड़ जवाब दे दिया. यूज़र ने लिखा था- लंगूर के मुंह में अंगूर ऐसा हो गया …
एक्ट्रेस ने भी उसे करारा जवाब दिया और लिखा- और कलयुग में शैतान का आगमन आपके पैदा होने से हो गया…
लेकिन लोग इससे भी रुके नहीं, एक ने कमेंट किया- लव जिहाद तो अन्य ने लिखा- मुझे तो इंतज़ार है कि ये बड़ा फ़्रिज कब लाएगा.
हालांकि कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि लोगों का काम है नेगेटिव कमेंट करना, इग्नोर करो उनको, कुछ का कहना है कि वो अपनी लाइफ़ में ख़ुश है और ये उनकी ज़िंदगी है, जीने दो… फिर भी लोग कहे जा रहे हैं कि भगवान मेहरबान तो गधा भी पहलवान…
बात इन पिक्चर्स की करें तो कपल वाइट में ट्विनिंग करता दिख रहा है. शाहनवाज़ ने वाइट शर्ट तो देवोलीना ने वाइट सूट पहना हुआ है. वो पति की बाहों में झूमती दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…