Categories: FILMEntertainment

अमिताभ बच्चन की पैंट में जब घुस गया था चूहा, सदी के महानायक ने सालों बाद बयां किया यह दिलचस्प किस्सा (When a Rat Entered Amitabh Bachchan’s Pant, Veteran Actor told This Interesting Story After Years)

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले 50 दशकों से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. 80 साल की उम्र में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिग बी का जलवा कायम है, फिल्मों में एक्टिव होने के साथ-साथ अमिताभ केबीसी को होस्ट कर रहे हैं और कई विज्ञापनों में भी नज़र आते हैं. वैसे समय-समय पर अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्सों से फैन्स को रूबरू कराते रहते हैं और फैन्स भी उनकी ज़िंदगी से जुड़े किस्सों को जानने के लिए बेताब रहते हैं. इस बार बिग बी ने अपने पैंट से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि एक बार उनकी बेल बॉटम में चूहा घुस गया था. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दो और दो पांच’ को रिलीज़ हुए 43 साल पूरे हो गए हैं, जिसमें उनके अपोज़िट शशि कपूर और परवीन बाबी जैसे सितारे नज़र आए थे. इस अवसर पर उन्होंने फैन्स के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए पैंट में चूहे के घुस जाने का मज़ेदार वाकया बताया है, जिसे जानकर यकीनन आपकी भी हंस छूट जाएगी. यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन के चलते करीना कपूर को किया गया इस सुपरहिट फिल्म से बाहर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (When Kareena Kapoor was Thrown Out of This Superhit Film due to Amitabh Bachchan, You will be Surprised to Know Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अमित जी की मानें तो एक बार वो फिल्म देखने के लिए थिएटर गए थे और फिल्म देखने के दौरान उनकी पैंट के भीतर एक चूहा घुस गया था. अमित जी ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बेल बॉटम पैंट पहनी थी, जो नीचे से लूज थी, जिसके चलते उनकी पैंट में चूहा घुस गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिग बी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वे डेनिम जैकेट और बेल बॉटम पैंट पहने हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘दो और दो पांच के 43 साल पूरे… वह क्या मज़ेदार फिल्म थी… बेल बॉटम और सब कुछ. उन दिनों बेल बॉटम बहुत आकर्षक थी. थिएटर में फिल्म देखने गया और एक चूहा पैंट के अंदर घुस गया, इसके लिए बेल बॉटम को शुक्रिया.’

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की इस थ्रोबैक फोटो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें फैशन आइकॉन बता रहे हैं. अमित जी की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘सर आप स्टाइल आइकॉन हैं’, जबकि दूसरे फैन ने लिखा है- ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’, वहीं कई फैन्स का कहना है कि बच्चन जैसा कोई नहीं है. इस तस्वीर में बेल बॉटम पहने अमिताभ बच्चन कैमरे के लिए पोज़ देते दिख रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि फिल्म ‘दो और दो पांच’ का डायरेक्शन राकेश कुमार ने किया था, जो साल 1980 में सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ, शशि कपूर और परबीन बाबी के अलावा हेमा मालिनी, कादर खान और श्रीराम लागू जैसे सितारे भी नज़र आए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और फैशन सेंस से इंडस्ट्री के यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अमित जी समय-समय पर मज़ेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं और जमकर प्यार भी लुटाते हैं. यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर जब रोने लगी थीं करीना कपूर, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (When Kareena Kapoor Started Crying after Falling at The Feet of Amitabh Bachchan, This Story is Very Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो सदी के महानायक को पिछली बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था, जिसमें बोमन ईरानी, डैनी और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारे नज़र आए थे. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट की थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बताया जा रहा है कि अमिताभ जल्द ही ‘आंखे 2’ और ‘तेरा यार हूं’ मैं जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रणबीर कपूर ते अक्षय कुमार या बॉलीवूड कलाकारांचे त्यांच्या सासू-सासऱ्यांसोबत आहेत प्रेमळ बंध (Ranbir Kapoor to Akshay Kumar : Bollywood Actors Who Share A Strong Bond With Their Mother-In-Laws)

बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…

December 1, 2023

‘अबोली’ मालिकेत १५ विविध भूमिका साकारणाऱ्या सुयश टिळकचं होतंय कौतुक (Suyash Tilak Is Highly Appreciated On Performing 15 Different Characters In Marathi Serial ‘Aboli’)

वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…

December 1, 2023

नाते टिकवणारे गुपित (The Secret To Maintaining A Relationship)

‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…

December 1, 2023

 लग्नानंतर पहिल्यांदाच मीडियाच्या समोर आले रणदीप हुडा आणि लीन लैश्राम, चाहत्यांनी केलं नवविवाहितांचं अभिनंदन (Newly Wed Couple Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance Post Wedding)

रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…

December 1, 2023
© Merisaheli