होली के रंगारंग मौसम को बिंदास तरी़के से मनाने में ही आनंद आता है. पूरे देश में होली के दिन जो धूम दिखती है, उसका कोई जवाब नहीं. होली के दिन किसी तरह की रोक-टोक नहीं होती, इसीलिए तो कहते हैं कि बुरा न मानो होली है. होली में दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे के साथ रंग खेलने का लुत्फ़ सभी उठाते हैं, लेकिन होली के बाद लोगों को कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. इसका एक कारण है होली को सुरक्षित तरी़के से न मनाना. चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे खेलें सेफ होली.
गुलाल से खेलें होली
तरह-तरह के रंगों की बजाय गुलाल से होली खेलना ज़्यादा सुरक्षित है. ये आसानी से निकल जाते हैं और चेहरे पर किसी तरह का प्रभाव नहीं छोड़ते. गुलाल से होली खेलना हमेशा बेहतर माना जाता है, लेकिन कुछ लोग रंगों के बिना होली को अधूरा मानते हैं. आप भी अगर उनमें से एक हैं, तो ज़रा बचकर खेलिए होली. बेहतर होगा कि आप भी दूसरों की तरह बदलें और रंगों की बजाय गुलाल से खेलें होली.
आंखों का रखें ख़्याल
होली में मदहोश होकर रंग खेलने की ज़रूरत नहीं है. दोस्तों को देखा नहीं, कि पीछे से दौड़ पड़े बाल्टी का रंग लेकर उस पर डालने. ज़रा सोचिए इस तरह से रंग उसकी आंखों में जा सकता है और आंखों में जलन हो सकती है. आप इस तरह की होली खेलने से बचें. आप ख़ुद जब अपनी टोली के साथ होली खेलने निकलें, तो गॉगल्स लगाकर जाएं. इससे आपकी आंखें सेफ रहेंगी.
चेहरे पर रंग न लगाएं
आजकल रंगों में केमिकल्स के साथ ही मिट्टी, पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े और कई बार तो ग्लास के टुकड़े भी मिले होते हैं. रंगों की मात्रा बढ़ाने के लिए दुकानदार ऐसा करते हैं. कई मामलों में देखा गया है कि जब इस तरह के रंग चेहरे पर लगाएं जाते हैं, तो चेहरे पर जलन और कई बार तो चेहरे पर छोटे-छोटे कट्स भी हो जाते हैं. ख़ून बहने लगता है. इस तरह की होली खेलने का क्या फ़ायदा.
होली खेलने से पहले करें ऑयल मसाज
होली खेलने एक बार आप निकल गए, तो फिर बच नहीं सकते, इसलिए होली खेलने से पहले ही पूरी बॉडी को ऑयल मसाज दें. हो सके, तो नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल से बॉडी मसाज करें. इससे रंग छुड़ाते समय आसानी होगी.
नेचुरल तरी़के से खेलें होली
ईको होली भी आप खेल सकते हैं. कई जगह रंगों की बजाय फूलों की होली खेली जाती है. आप भी फूलों की होली खेलें. फूलों से होली खेलने पर किसी तरह का नुकसान नहीं होता. इससे न तो पानी की बर्बादी होती है और न ही त्वचा संबंधी कोई परेशानी. आप पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं.
स्मार्ट टिप्स
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…