Categories: TVEntertainment

काफी कंट्रोवर्शियल रही है ‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई की लाइफ, जानें एक्ट्रेस से जुड़े विवाद (Life of Rashmi Desai Has Been Very Controversial, Know Controversies Related to The Actress)

टीवी के हिट शो ‘उतरन’ में तपस्या का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अगर यह कहा जाए कि उनकी ज़िंदगी विवादों से भरी रही है तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि एक्ट्रेस की लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल रही है, जिन्हें लेकर वो कई बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं. आइए एक नज़र डालते हैं रश्मि देसाई से जुड़े विवादों पर…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक बार रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस बैंकरप्ट हो गई थीं और उन्होंने ही ऐसे नाजुक दौर में एक्ट्रेस को संभाला था. हालांकि इस खुलासे की वजह से अरहान लोगों के निशाने पर भी आए, लेकिन रश्मि ने उनका सपोर्ट किया और बताया कि वो बेघर भी हो चुकी थीं. इस मुश्किल हालात में अरहान ने ही उनकी मदद की थी. यह भी पढ़ें: घर के बुरे हालातों के चलते कम उम्र से ही फिल्मों में काम करने लगी थीं रश्मि देसाई, फिर बनीं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस (Due to Bad Conditions, Rashami Desai Started Working in Films From an Early Age, Then Became Popular Actress of TV)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई की शादीशुदा ज़िंदगी भी काफी विवादित रही है. एक्ट्रेस ने साल 2012 में ‘उतरन’ के को-स्टार नंदीश सिंह संधू से शादी की थी, लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए. बताया जाता है कि नंदीश की एक लड़की के साथ तस्वीरें वायरल हो गई थीं, जिसके चलते दोनों का तलाक हुआ. रश्मि ने पति पर आरोप लगाया था कि उनकी कई लड़कियों से दोस्ती थी और वो अय्याशी करते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि से जुड़ा एक विवाद उस वक्त सामने आया था, जब एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 13’ में थीं. उस दौरान सलमान खान ने खुलासा किया था कि रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं. यह सच्चाई जानकर रश्मि देसाई के मानों होश ही उड़ गए थे और उन्होंने तुरंत अरहान से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि की मां ने सिंगल मदर के तौर पर उनकी परवरिश की है, लेकिन उनकी अपनी फैमिली से नहीं बनती है. ‘बिग बॉस 13’ में ही रश्मि ने आसिम रियाज से बताया था कि वो अपने परिवार के लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करती हैं. इसके अलावा फिनाले में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपनी मां से सिर्फ वॉट्सऐप पर जुड़ी रहती हैं, लेकिन अब दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को सीरियल ‘दिल से दिल’ तक में देखा जा चुका है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. कहा जाता है कि रश्मि और सिद्धार्थ रिलेशनशिर में भी रह चुके हैं, लेकिन शो के सेट पर दोनों के बीच की लड़ाई भी जगजाहिर है. दोनों के बीच ‘बिग बॉस 13’ में भी लड़ाई देखने को मिली थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा जब रश्मि देसाई ‘बिग बॉस 15’ में पहुंची थीं, तब भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस सीज़न में रश्मि और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी. दरअसल, एक टास्क के दौरान दोनों आपस में लड़ पड़ी और रश्मि ने देवोलीना को एक थप्पड़ भी जड़ दिया था. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के घर में सलमान खान को जब इन कंटेस्टेंट्स ने दिखाया एटीट्यूड, भाईजान ने लगाई जमकर क्लास (When These Contestants showed Attitude to Salman Khan in Bigg Boss, Actor took Their Class)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रश्मि देसाई कभी अपने मोटापे तो कभी अपने बोल्ड अवतार को लेकर भी लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. हालांकि उन्हें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें ‘उतरन’, ‘दिल से दिल तक’, ‘नागिन’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज़ में देखा जा चुका है. इसके अलावा एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli