बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब इस फिल्म के सीक्वल का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है. साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका निभाने वाला छोटा सा बच्चा तो आपको याद ही होगा. फिल्म में उसकी मासूमियत और क्यूटनेस ने हर किसी का दिल जीत लिया था, लेकिन अब वो जवान और इतना हैंडसम हो गया है कि लड़कियां उनके लुक्स पर मरती हैं. फिल्म में छोटे से बच्चे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा की तस्वीरें देखकर आप भी कायल हो जाएंगे.
सनी देओल और अमीषा पटेल के ऑनस्क्रीन बेटे चरण जीत सिंह ऊर्फ जीते का जन्म 22 मई 1994 को हुआ था. जब उन्होंने फिल्म ‘गदर’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था, तब उनकी उम्र महज 7 साल थी और अब वो 28 साल के हो चुके हैं. इतने सालों में उत्कर्ष का लुक पूरी तरह से बदल चुका है और अब वो क्यूट नहीं बल्कि बेहद हैंडसम हो गए हैं. यह भी पढ़ें:
माथे पर बिंदी, बालों में गजरा, होंठों पर मुस्कान, आंखों में हया… साड़ी में बला की हसीन लगीं एली अवराम… एक्ट्रेस का देसी लुक चुरा रहा है फैंस का दिल… (Elli AvrRam Aces Desi Look In These Mesmerising Pictures, Actress Stuns The Internet With Her Latest Photoshoot)
उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं, जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ में भी उत्कर्ष शर्मा नज़र आने वाले हैं, जो इसी साल 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के सीक्वल में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.
उत्कर्ष शर्मा को साल 2004 में आई फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में कुणाल जीत के किरदार में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म ‘अपने’ में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. और तो और उन्होंने फिल्म ‘जीनियस’ में वासूदेव का किरदार निभाया था, जो साल 2018 में रिलीज़ हुई थी.
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘गदर 2’ की कहानी साल 1970 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के ईद-गिर्द घूमती नज़र आएगी. फिल्म के सीक्वल में सनी के बेटे जीते यानी उत्कर्ष शर्मा एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं. इस युद्ध में अपने बेटे की जान बचाने के लिए तारा यानी सनी देओल एक बार फिर से पाकिस्तान में घुस जाएंगे. गदर की कहानी जहां तारा और सकीना की लव स्टोरी पर आधारित थी तो वहीं ‘गदर 2’ तारा और जीते यानी बाप-बेटे के प्यार की कहानी बयां करने वाली है. यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी की शादी की रस्मों के दौरान इमोशनल हो गए थे सुनील शेट्टी, फेरों के समय रुक नहीं रहे थे पापा के आंसू (Suniel Shetty got emotional during wedding rituals of daughter Athiya Shetty, He broke down in tears during fera ceremony)
बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्कर्ष शर्मा एक बेहतरीन एक्टर हैं और काफी हैंडसम भी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से अपनी फीमेल फैन्स का दिल धड़काते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 185k फॉलोअर्स हैं और उनके लुक्स की लड़कियां दीवानी हैं, जो उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करती रहती हैं.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…