लव स्टोरी- दिल के अरमां आंसुओं में बह गए… (Love Story- Dil Ke Armaan Aansuo Me Bah Gaye…)

उसके हाथ में गिफ्ट पैक देखकर मन मचल पड़ा. हाय राम बात यहां तक पहुंच गई? गिफ्ट पैक में क्या होगा? सोचने लगी… तभी दोबारा घंटी बजी. बिखरी ज़ुल्फ़ें संभालते हुए दरवाज़ा खोला.
“अंदर आने को नहीं कहेंगी?” मधुर स्वर सुनकर हृदय का हर सूक्ष्म तार झनझना उठा.

शक्ल सूरत ऐसी मिली कि लड़के हमें छेड़ना तो दूर डर कर दूर तक भाग जाएं. फिर भी एक हसीन घटना घट ही गई. बालकनी में सुबह चाय पीते और कुछ लिखते वक़्त नीचे सड़क पर नज़र गई, तो एक स्मार्ट लड़के को अपनी तरफ़ बड़ी शिद्दत से निहारते हुए देखा, तो दिल में गुदगुदी-सी हुईं. लगातार सात दिनों तक निहारने का यही सिलसिला चलता रहा.


आठवें दिन वह मेरे फ्लैट की तरफ़ बढ़ा. उसने घंटी बजाई, तो हमारे दिल में भी इश्क़ की घंटियां बजने लगी. सैकड़ों अरमान मचल गए. सोचा… यह पहला अफ़ेयर है ऐसे नहीं… पहले झूठ-मूठ का सबक सिखाऊंगी… तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे घर तक आने की… अभी पुलिस को फोन करती हूं… फिर वह प्रणय निवेदन करेगा, तब मान जाऊंगी…

यह भी पढ़ें: पहला अफ़ेयर: … और फिर प्यार हो गया! (Pahla Affair… Love Story: Aur Phir Pyar Ho Gaya)

उसके हाथ में गिफ्ट पैक देखकर मन मचल उठा. हाय राम बात यहां तक पहुंच गई? गिफ्ट पैक में क्या होगा? सोचने लगी… तभी दोबारा घंटी बजी. बिखरी ज़ुल्फ़ें संभालते हुए दरवाज़ा खोला.
“अंदर आने को नहीं कहेंगी?” मधुर स्वर सुनकर हृदय का हर सूक्ष्म तार झनझना उठा.


“अंदर आइए.” कहते हुऐ चाय बनाने की बोल कर जाने लगी.
“बहनजी, पहले मेरी बात तो सुनिए, चाय तो बाद में भी पी लेंगे…”
सम्मान से भरपूर उसका यह स्वर सुनकर बुरी तरह भड़क गई, “कहिए क्या कहना है आपको.”
“जी, मैं आपकी रचनाओं का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. लगातार सात दिनों से आपको गंभीरता से सृजन करते देखकर मेरे मन में आपके प्रति श्रद्धा और सम्मान के भाव जागृत हो गए. आज स्वयं को रोक ना सका और आपसे मिलने आ गया…”
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए… यह रिंगटोन उसके मोबाइल में बजी.

यह भी पढ़ें: पहला अफ़ेयर: सुरों में ढला प्रेम… (Pahla Affair… Love Story: Suron Mein Dhala Prem)

“हाय स्वीट हार्ट, अभी आता हूं… अपनी एक रचनाकार बहन से मिलने आया हूं. तुम्हारे लिए तो मैंने गिफ्ट भी ख़रीद लिया है… बहनजी, चाय फिर कभी…” कहता हुआ वह चला गया.
उसके मोबाइल की रिंगटोन मेरे मन में बजने लगी… दिल के अरमां आंसुओं में बह गए….

– डॉ. अनिता राठौर मंजरी

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024

आई कुठे काय करते मालिका सेट कुठे माहितीये? अनिरुद्धनेच सांगून टाकलं ( Where Is Aai Kuthe Kay Karte Serial Set, Anirudhha Gives Ans)

आई कुठे काय करते मालिकेतील मिलिंद गवळी यांनी काही दिवसांपूर्वी शेअर केलेल्या पोस्टमधून त्यांच्या मालिकेची…

April 19, 2024

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024
© Merisaheli