नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के दूसरे दिन माधुरी दीक्षित अपने हसबैंड श्रीराम नेने के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. बता दें कि माधुरी दीक्षित की फिल्म पंचक आगामी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने हसबैंड श्रीराम नेने और दोनों बेटों अरिन और रयान के साथ बप्पा के दर्शनों के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. माधुरी दीक्षित अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म पंचक की सफलता के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर गई थीं. फिल्म पंचक 5 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
न्यू एजेंसी एएनआई की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें धक-धक गर्ल बप्पा के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद अपने फैंस से फिल्म पंचक देखने का अनुरोध करती है.
न्यू एजेंसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मंदिर के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं- मैं गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आई हूं.
मेरी फिल्म पंचक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मेरा आप सभी अनुरोध है कि आप सभी इस फिल्म को जरूर देखें. ये मराठी फिल्म है. और सबटाइटल्स भी मराठी में हैं.
बप्पा के दर्शन करने पहुंची माधुरी दीक्षित इस दौरान फ्लोरल अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जबकि उनके पति श्रीराम नेने रेड एंड वाइट कुरते-पायजामे में नज़र आए. एक और वीडियो न्यू एजेंसी की तरफ से शेयर किया गया है.
इस वीडियो में माधुरी दीक्षित पुजारियों का अभिवादन और भगवान की पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं.
माधुरी दीक्षित की आगामी फिल्म पंचक में आदिनाथ कोठारी, दिलीप प्रभावलकर, भारती आचरेकर और अन्य लोग प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 5 जनवरी को रिलीज होगी.
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, ज्याचे पॉडकास्ट बीअरबायसेप्स या नावाने प्रसिद्ध आहेत, त्याच्या समस्या संपताना दिसत नाहीत.…
दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) और राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे प्रतीक बब्बर…
All she had to do was to close her eyes to beam herself back in…
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…