FILM

माधुरी दीक्षित ने ‘हम साथ-साथ है’ में काम करने से कर दिया था इनकार, सलमान खान थे इसके लिए जिम्मेदार (Madhuri Dixit had refused to work in ‘Hum Saath Saath Hai’, Salman Khan was responsible for this)

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में बड़े पर्दे पर माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी खूब जमी थी. इसके बाद उन्होंने ज्वाइंट फैमिली के वैल्यूज पर आधारित फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ बनाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस यह फिल्म माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी, पर एक्ट्रेस ने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह सलमान खान को बताई जाती है और इसका खुलासा खुद माधुरी ने किया था. आइए जानते हैं.

फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान, सैफ अली कान, मोहनीश बहल, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर और नीलम कोठारी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. हालांकि इस फिल्म के एक मुख्य किरदार के लिए माधुरी दीक्षित को लिया जाना था. इसके लिए मेकर्स ने उनसे बात भी की, लेकिन फिर माधुरी ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: इसलिए सालों तक अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने नहीं किया साथ काम, जानें कैसे टूटी यह सुपरहिट जोड़ी (That’s why Anil Kapoor and Madhuri Dixit did not work together for years, know how this superhit Jodi broke up)

दरअसल, फिल्म “हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान और माधुरी दीक्षित साथ में काम कर चुके थे. इसके अलावा भी उन्हें कई फिल्मों में ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा जा चुका था. ऐसे में माधुरी ने आखिर ‘हम साथ-साथ हैं’ में काम करने से क्यों इनकार कर दिया, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस की मानें तो सलमान खान की वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

माधुरी ने बताया था कि उन्हें हम साथ-साथ हैं फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्हें सूरज बड़जात्या ने तब्बू का साधना वाला किरदार ऑफर किया था. माधुरी की मानें तो वो करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्र का रोल भी कर सकती थीं, लेकिन डायरेक्टर को लगा था कि वो उन किरदारों के लिए सूटेबल नहीं थीं.

माधुरी ने आगे बताया कि ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की प्रेमिका का किरदार निभाने के बाद उनकी भाभी का किरदार निभाना मुश्किल होगा और यह ऑडियन्स को भी अच्छा नहीं लगेगा. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें सलमान को तब्बू के पैर छूने थे और गले लगाना था, इसलिए उनके बीच देवर-भाभी वाली फीलिंग्स होनी ज़रूरी थी. यह भी पढ़ें: फिल्म के एक सीन के लिए जब डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से की थी अजीब डिमांड, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन (When Director Made Strange demand from Madhuri Dixit for a scene of Film, This was Her Reaction)

माधुरी की मानें तो अगर स्क्रीन पर सलमान को फैन्स उनके पैर छूते हुए देखते तो यह काफी अजीब लगता, क्योंकि उससे पहले ‘हम आपके हैं कौन’ में दोनों की लव स्टोरी दर्शक देख चुके थे. बहरहाल, ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, फिल्म की कहानी, कलाकारों और गानों को काफी पसंद किया गया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli