Entertainment

बचपन में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान माधुरी दीक्षित हुई थीं हादसे की शिकार, घटना को याद कर एक्ट्रेस बोलीं- पटाखों की वजह से… (Madhuri Dixit Met with an Accident During Diwali Celebration in Her Childhood, Remembering Incident Actress Said – Because of Firecrackers…)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम 90 के दशक की टॉप और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार है, लेकिन वो अब भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और आज भी वो अपनी अदाओं से फैन्स के दिलों को धड़काती हैं. माधुरी दीक्षित जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) में नजर आएंगी, जिसमें वो विद्या बालन के साथ मंजुलिका बनकर फैन्स को डराती हुई दिखाई देंगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि माधुरी दीक्षित अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातों को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि किस तरह से दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान वो हादसे का शिकार हो गई थीं.

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स की तरह माधुरी दीक्षित भी हर त्योहार को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. दिवाली के त्योहार को भी माधुरी फैमिली के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं, लेकिन उन्हें पटाखों से काफी डर लगता है. दरअसल, अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने बचपन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसकी वजह से वो आज भी पटाखों से काफी डरती हैं. यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं विद्या बालन, फिर जो हुआ… देखकर हो जाएंगे हैरान (Vidya Balan Fell Down During Live Performance on Stage with Madhuri Dixit, You Will Be Surprised to See What Happened Next)

एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने अपने बचपन का किस्सा याद करते हुए बताया था कि बचपन में उनके साथ दिवाली पर एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में वो एक बार अपनी दोस्त के साथ दिवाली मना रही थीं, तभी एक लड़के ने उनके हाथ में रखे पटाखे में आग लगा दी.

पटाखे में आग लगाते ही माधुरी दीक्षित के साथ हादसा हो गया और पटाखों की वजह से उनके बालों में आग लग गई. एक्ट्रेस ने बताया कि पटाखों की वजह से उनके सारे बाल जल गए थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया था कि उनके बाल बहुत ज्यादा जल गए थे, जिसके कारण वो गंजी हो गई थीं और काफी दिनों तक उन्हें गंजेपन के साथ रहना पड़ा था.

माधुरी ने उस दर्दनाक हादसे को याद करते हुए कहा- ‘शुक्र है कि उस दौरान मेरे चेहरे पर कोई आंच नहीं आई थी, वरना आज मैं एक्ट्रेस नहीं होती. वो हादसा मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.’ इस हादसे के बाद से एक्ट्रेस को पटाखों से डर लगने लगा और तब से लेकर अब तक वो हमेशा दिवाली पर पटाखों से दूर रहती हैं. दिवाली पर एक्ट्रेस पटाखें नहीं जलाती हैं. यह भी पढ़ें: ‘चोली के पीछे क्या है…’ गाने पर 31 साल बाद माधुरी दीक्षित ने जमकर किया डांस, उनकी अदा पर फिदा हुए पति श्रीराम नेने (After 31 Years, Madhuri Dixit Danced Fiercely on the Song ‘Choli Ke Peeche Kya Hai…’, Husband Shriram Nene Mesmerizes With Her Style)

हालांकि माधुरी दीक्षित के अलावा कई सेलेब्स दिवाली पर पटाखों से दूर रहना ही पसंद करते हैं. बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और लोग उनके डांस व एक्टिंग के कायल हैं. माधुरी जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी, जो 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में माधुरी के अलावा विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli