Categories: FILMEntertainment

#FunTime: लॉकडाउन में मज़ेदार समय कैसे बिताया जाए इस पर माधुरी दीक्षित की दिलचस्प पहल… (Madhuri Dixit’s Interesting Initiative On How To Spend Fun Time In Lockdown…)

माधुरी दीक्षित जानती हैं कि इन दिनों लॉकडाउन के समय हर कोई पॉज़िटिव रहने और अच्छा वक़्त बिताने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इसके लिए अपना एक मज़ेदार प्रस्ताव लोगों को दिया है. 

उन्होंने अपने गिफ द्वारा सभी को यह बताया कि वे लॉकडाउन में अपना समय कैसे बिताती हैं. गिफ का उपयोग छोटे एनिमेशन व कम रिज़ॉल्यूशनवाली फिल्म क्लिप और गेम्स में किया जाता है.

माधुरी दीक्षित ने कहा कि वे कत्थक का रियाज़ करते हुए, अपने प्यारे डॉगी कारमेलो के साथ खेलते हुए व अन्य कामों में समय बिता रही हैं. साथ ही उन्होंने लोगों को बाहर ना जाने को लेकर भी मज़ेदार गिफ शेयर किया है.
उन्होंने अन्य लोगों को ख़ासकर अपने फैन्स को अपना समय किस तरह बिताते हैं शेयर करने के लिए कहा. इसके लिए गेट गिफि विद एमडी #GetGiffyWithMD का इस्तेमाल करने को भी कहा है.
जहां माधुरी दीक्षित की इस मस्ती से भरपूर शुरुआत को ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स मिला, वहीं वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी इसे काफ़ी पसंद किया. दोनों ने माधुरी दीक्षित के लर्न ए मूव और डांस विद एमडी का हैशटैग भी शेयर किया.
इस तरह सकारात्मक सोच के साथ और क्या-क्या किया जा सकता है को लेकर लोगों ने मनोरंजक गिफ शेयर किए हैं. माधुरी दीक्षित के इस पहल के बाद उनके फैन्स ने भी बढ़िया और मज़ेदार जवाब दिए हैं. आइए, इन मज़ेदार गिफ को देखते हुए हैं.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli