‘महाभारत’ सीरियल में ‘मामा शकुनी’ (Mahabharata’s Shakuni Mama) का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) की हालत बेहद नाजुक (Gufi Paintal is critical) है. वे हॉस्पिटल में भर्ती (Gufi Paintal hospitalised) हैं. वे बीमार हैं और उनकी हालत सीरियस बनी हुई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस टीना घई (Tuna Ghai) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी है और लोगों से उनके लिए दुआ करने की अपील की है. हालांकि उनकी फैमिली का हवाला देते हुए उन्होंने गुफी पेंटल की हेल्थ के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है.
टीना घई ने अपने फेसबुक पर गुफी पेंटल की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. टीना घई ने लिखा है कि गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.
बताया जा रहा है कि गूफी पेंटल काफी समय से बीमार हैं, लेकिन बुधवार रात (31 मई) उनकी ज़्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
जब मीडिया ने टीना ने से कांटेक्ट कर गुफी पेंटल की हेल्थ की डिटेल्स जानने की कोशिश की तो उन्होंने ये कहकर और जानकारी देने से मना कर दिया कि फिलहाल गूफी और उनकी फैमिली इससे ज़्यादा अपडेट नहीं देना चाहती. हालांकि टीना ने ये बात दोहराई कि उनकी हालत ठीक नहीं है, उनके लिए सभी दुआ कीजिए.
करियर की बात करें तो गूफी पेंटल बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में मामा शकुनी की भूमिका निभाकर घर घर में पॉपुलर हुए थे. हालांकि उन्होंने ‘श्री चैतन्य महाप्रभु’ नामक फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. इसके अलावा कई फिल्मों और टीवी शोज़ में भी काम किया, लेकिन जो पहचान उन्हें शकुनी मामा के करैक्टर ने दिलाई, वो कोई और रोल नहीं दिला सका. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले गूफी इंजीनियर थे.
फिलहाल उनके सीरियस होने की न्यूज़ मिलने के बाद से ही उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.
महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…
वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…
बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…
भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…