टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं और स्मॉल स्क्रीन के हैंडसम हंक कहे जाते हैं. शरद मल्होत्रा ने ऐसे कई रोल्स किए हैं, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से अपार प्यार मिला है. एक्टिंग के अलावा शरद मल्होत्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनकी अपनी पत्नी रिप्सी भाटिया (Ripci Bhatia) से अनबन चल रही है और बात तलाक तक पहुंच गई है, जिसके बाद उनके फैंस दुखी हो गए थे.
इस बीच शरद मल्होत्रा के चाहने वालों के लिए एक गुडन्यूज आई है. एक्टर के घर जल्दी ही किलकारियां गूंजनेवाली हैं. वो पापा (Sharad Malhotra to become father) बननेवाले हैं. शरद की वाइफ रिप्सी भाटिया प्रेग्नेंट (Ripci Bhati is pregnant) हैं. कपल शादी के चार साल बाद पैरेंट्स बननेवाला है.
हालांकि शरद और रिप्सी की तरफ से अब तक प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन या ऑफिशियल बयान नहीं आया है. इसलिए रिप्सी की प्रेग्नेंसी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. यह पता नहीं लग पाया है कि वह कितने महीने की प्रेग्नेंट हैं और कब तक उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. लेकिन ये खबर पक्की है कि वो जल्द ही पापा बननेवाले हैं.
शरद मल्होत्रा पापा बनेंगे, इस खबर ने ही फैंस को खुश कर दिया है. अब बस फैंस कपल की तरफ से इस गुड न्यूज के कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ महीने पहले शरद मल्होत्रा और उनकी वाइफ रिप्सी भाटिया के बीच अनबन की खबरें आई थीं. कहा तो यहां तक जा रहा था कि दोनों जल्दी ही तलाक लेनेवाले हैं. लेकिन बाद में शरद मल्होत्रा ने इन खबरों का खंडन किया था, जिसके बाद न्यूज आई थी कि दोनों अपने रिश्ते को एक और चांस देना चाहते हैं. ऐसे में रिप्सी की प्रेग्नेंसी की खबरों से उनके फैंस को राहत महसूस हो रही है कि दोनों के बीच अब सब ठीक हो गया है.
शरद मल्होत्रा ने सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ (Banoo Main Teri Dulhann) से लेकर ‘नागिन 5’ (Naagin 5) तक में लोगों का खूब दिल जीता है.‘भारत का वीर पुत्रः महाराणा प्रताप’ (Bharat Ka Veer Putra – Maharana Pratap) भी उनके पॉपुलर शोज में से एक है और उन्हें छोटे पर्दे का बड़ा स्टार कहा जाता है.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…