Categories: FILMEntertainment

सुष्मिता सेन के सपोर्ट में आए महेश भट्ट, कहा- उसने हमेशा अपने दिल की सुनी है और अपनी शर्तों पर जीवन जिया है (Mahesh Bhatt stands in support of Sushmita Sen, Says- She has always lived her life on her own terms)

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान ला दिया है. जब से ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप (Sushmita Sen-Lalit Modi Relationship) को पब्लिक किया है, तब से हर कोई उन दोनों के बारे में ही बातें कर रहा है. कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सुष्मिता सेन सिर्फ पैसों की वजह से ललित मोदी को डेट कर रही हैं. और तो और, लोगों ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर और लालची तक कहना शुरू कर दिया. इसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स सुष्मिता के सपोर्ट में आए और अब महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी सुष्मिता का सपोर्ट किया है और उनकी जमकर तारीफ की है.

सुष्मिता अमेज़िंग लड़की है


महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वे सुष्मिता सेन की बोल्डनेस के लिए हमेशा से उनका सम्मान करते हैं. “मैं उन्हें हमेशा प्यार से याद करूंगा. वह एक अमेज़िंग लड़की है. मैं उसे इस बात के लिए सलाम करता हूँ कि वो अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती है. उसमें अपनी मर्जी से जीने की हिम्मत है. मेरी सोच ​​है कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और 21 वीं सदी के दूसरे दशक में हमें लोगों को कम से कम उनकी शर्तों पर जीने का अधिकार देना चाहिए. अगर आप नहीं चाहते कि कोई और अपने विचार और मर्ज़ी आप पर थोपे और आपको अपना जीवन जीने दे, तो आपको भी दूसरों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि सुष्मिता हमेशा ऐसी रही है जो अपने दिल की सुनती है और अपनी शर्तों पर अपना जीवन जीती है. और मैं उसे इसी बात के लिए एड्मायर करता हूँ.”

वह बहुत सही थीं, लेकिन एक्ट्रेस वाली खूबियां नहीं थीं


इस इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने सुष्मिता से पहली मुलाक़ात को भी याद किया, “मेरे एक फ्रेंड ने मुझे बताया कि मिस यूनिवर्स ने अपने एक इंटरव्यू में मेरे साथ काम करने की इच्छा जताई है. चुंकि मैं किसी नए चेहरे की तलाश में था, तो सुष्मिता से मिल लिया. वो बहुत सही लगी, लेकिन उसमें वे गुण नहीं थे जो एक एक्ट्रेस में होते हैं.”

विक्रम के साथ उसके रिश्ते की शुरुआत सेशल्स में हुई थी


महेश भट्ट ने विक्रम भट्ट के साथ सुष्मिता के रिश्तों पर भी बात की. “दस्तक’ की मेकिंग के दौरान, विक्रम का सुष्मिता के साथ रोमांस सेशेल्स में शुरू हुआ था. विक्रम मेरा राइट हैंड था और सबसे आगे रहता था. हमने सुष्मिता को ‘दस्तक’ से लॉन्च किया और फिल्म के दौरान ही दोनों करीब आए. मैं सुष्मिता से केवल एक बार मिला जब वह कोलकाता में श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म को डब करने के लिए जा रही थी.”

बता दें कि महेश भट्ट से पहले विक्रम भट्ट, जो सुष्मिता के साथ दो सालों तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं, कर सुष्मिता के सपोर्ट में आए थे और कहा था कि वो प्यार की भूखी हैं, पैसों की नहीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025
© Merisaheli