Entertainment

पारस छाबड़ा के बाद माहिरा शर्मा को मिला नया प्यार? क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस (Mahira Sharma Finds New Love After Paras Chhabra? Actress in News for Dating Cricketer Mohammad Siraj)

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) कभी एक-दूसरे को डेट किया करते थे, लेकिन दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गए. पारस छाबड़ा से ब्रेकअप के बाद लगता है कि माहिरा शर्मा की लाइफ में प्यार ने फिर से दस्तक दी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के साथ माहिरा शर्मा के डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज क्या सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, फिलहाल दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों के डेटिंग रूमर्स काफी तेजी से फैल रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में मोहम्मद सिराज का नाम हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा गया था, लेकिन जब दोनों के डेटिंग रूमर्स ने जोर पकड़ा तब उन्होंने एक-दूसरे को भाई-बहन बताकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मोहम्मद सिराज का नाम माहिरा शर्मा से जुड़ने लगा. यह भी पढ़ें: माहिरा शर्मा संग ब्रेकअप की खबर पर बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लिव इन में रहना गलती थी (Bigg Boss-13 Fame Paras Chhabra Opens Up- About Breakup Mahira Sharma Says Calls- Live-In A Mistake)

वैसे तो क्रिकेटर्स और ग्लैमर इंडस्ट्री के सितारों के बीच रिलेशनशिप होना कोई नई बात नहीं है. ऐसी खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में ‘बिग बॉस 13’ फेम माहिरा शर्मा के साथ मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल हो गया है. ऐसी अफवाहें जोरों पर है कि माहिरा और मोहम्मद सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

दरअसल, इनके डेटिंग रूमर्स को हवा तब मिली जब क्रिकेटर ने माहिरा के एक इंस्टाग्राम फोटो पर लाइक कर दिया. फोटो पर लाइक करने के बाद से दोनों गॉसिप की गलियारों में हॉट टॉपिक बने हुए हैं. हालांकि ये दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो तक नहीं करते हैं, बावजूद इसके दोनों के रोमांटिक कनेक्शन को लेकर बातें हो रही हैं. भले ही इन दिनों ने अभी तक डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन माहिरा की मां का बयान सामने आ गया है.

माहिरा की मां ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी के रिलेशनशिप स्टेटस पर अपना रिएक्शन दिया है. जब उनसे माहिरा और मोहम्मद सिराज के अफेयर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप ये क्या बोल रहे हैं? ऐसा कुछ भी नहीं है? मेरी बेटी सेलिब्रिटी है तो लोग उसका नाम किसी से भी जोड़ देते हैं, तो क्या इसे सच मान लें. उन्होंने मोहम्मद सिराज से माहिरा के अफेयर की खबरों को झूठ बताया है. यह भी पढ़ें: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के रिलेशनशिप में पड़ी दरार, ‘बिग बॉस 13’ के इस कपल का हुआ ब्रेकअप (Bigg Boss 13 Fame Paras Chhabra and Mahira Sharma Parted Ways after Dating for More Than 3 Years)

गौरतलब है कि माहिरा शर्मा का नाम मोहम्मद सिराज से पहले पारस छाबड़ा से जुड़ा था. दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी और दोनों बिग बॉस के घर में एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. कुछ समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे, लेकिन फिर साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli