Categories: TVEntertainment

‘अनुपमा’ के लिए मेकर्स ने किया था इन एक्ट्रेसेस को अप्रोच, रुपाली गांगुली नहीं थीं पहली पसंद (Makers had Approached These Actresses for ‘Anupama’, Rupali Ganguly Was Not the First Choice)

सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले कई सालों से न सिर्फ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, बल्कि यह टीआरपी की लिस्ट में भी लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसके साथ ही मेकर्स भी इस शो के हिट होने का क्रेडिट रुपाली गांगुली को देते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से शो को टॉप पर पहुंचा दिया है. यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनुपमा के लिए रुपाली गांगुली पहली पसंद नहीं थी और मेकर्स ने पहले टीवी की कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया था. उन एक्ट्रेसेस में मोना सिंह से लेकर साक्षी तंवर जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मोना सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल अनुपमा के लिए मेकर्स की सबसे पहली पसंद मोना सिंह थीं, जिनसे मुख्य भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इस सीरियल में काम करने के ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन इसकी पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है. यह भी पढ़ें: कभी दर्शकों के दिलों पर चलता था टीवी के इन सितारों का जादू, जानें आजकल क्या कर रहे हैं ये सेलेब्स (Once Upon a Time Magic of These TV Stars Used to Work on the Audience, Know What These Celebs Are Doing Nowadays)

साक्षी तंवर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सीरियल्स में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए मशहूर साक्षी तंवर को भी मेकर्स ने अनुपमा के लिए अप्रोच किया था, लेकिन एक्ट्रेस टीवी की दुनिया को छोड़कर वेब सीरीज़ और बॉलीवुड में काम कर रही हैं, लिहाजा उन्होंने अनुपमा का किरदार निभाने से इनकार कर दिया.

श्वेता तिवारी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी अनुपमा के लिए मेकर्स की पसंद की लिस्ट में शामिल थीं. बताया जाता है कि राजन शाही ने अनुपमा के लिए श्वेता तिवारी को अप्रोच किया था, लेकिन तभी एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी’ कर रही थीं, जिसकी वजह से वो इस शो का हिस्सा नहीं बन पाईं.

जूही परमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुपमा में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जिन एक्ट्रेसेस से अप्रोच किया गया था, उनमें जूही परमार का नाम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उन्हें यह ऑफर दिया गया था, उस वक्त एक्ट्रेस ‘हमारी वाली गुड न्यूज़’ की शूटिंग कर रही थीं, जिसके कारण वो इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर सकीं.

गौरी प्रधान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि मेकर्स ने गौरी प्रधान को अनुपमा के रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया था और एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दे दिया था, लेकिन बाद में मेकर्स को एहसास हुआ कि गौरी प्रधान इस किरदार के लिए शायद ठीक नहीं रहेंगी.

रुपाली गांगुली

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आखिर में जब रुपाली गांगुली से मेकर्स ने अनुपमा के किरदार के लिए अप्रोच किया तो एक्ट्रेस ने भी पहले तो इसके लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि ज्यादा वज़न होने की वजह से वो इस किरदार को अदा नहीं कर सकती हैं. तब राजन शाही ने उन्हें बताया कि उन्हें हीरोइन नहीं, बल्कि एक मां का किरदार निभाना है. यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली से लेकर शुभांगी अत्रे तक, रियल लाइफ में काफी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ये अनपढ़ बहुएं (From Rupali Ganguly to Shubhangi Atre, These Illiterate Bahus of TV are Highly Educated in Real Life)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, भले ही रुपाली गांगुली अनुपमा के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं, लेकिन इस शो के हिट होने के बाद राजन शाही अक्सर रुपाली का शुक्रिया अदा करते रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार भी किया था कि रुपाली ने सीरियल में जितनी खूबसूरती, बारीकी और बेहतरीन तरीके से काम किया है, उनके अलावा कोई और एक्ट्रेस शायद ऐसा नहीं कर पाती.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli