Categories: TVEntertainment

‘अनुपमा’ के लिए मेकर्स ने किया था इन एक्ट्रेसेस को अप्रोच, रुपाली गांगुली नहीं थीं पहली पसंद (Makers had Approached These Actresses for ‘Anupama’, Rupali Ganguly Was Not the First Choice)

सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले कई सालों से न सिर्फ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, बल्कि यह टीआरपी की लिस्ट में भी लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसके साथ ही मेकर्स भी इस शो के हिट होने का क्रेडिट रुपाली गांगुली को देते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से शो को टॉप पर पहुंचा दिया है. यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनुपमा के लिए रुपाली गांगुली पहली पसंद नहीं थी और मेकर्स ने पहले टीवी की कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया था. उन एक्ट्रेसेस में मोना सिंह से लेकर साक्षी तंवर जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मोना सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सीरियल अनुपमा के लिए मेकर्स की सबसे पहली पसंद मोना सिंह थीं, जिनसे मुख्य भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इस सीरियल में काम करने के ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन इसकी पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है. यह भी पढ़ें: कभी दर्शकों के दिलों पर चलता था टीवी के इन सितारों का जादू, जानें आजकल क्या कर रहे हैं ये सेलेब्स (Once Upon a Time Magic of These TV Stars Used to Work on the Audience, Know What These Celebs Are Doing Nowadays)

साक्षी तंवर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सीरियल्स में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए मशहूर साक्षी तंवर को भी मेकर्स ने अनुपमा के लिए अप्रोच किया था, लेकिन एक्ट्रेस टीवी की दुनिया को छोड़कर वेब सीरीज़ और बॉलीवुड में काम कर रही हैं, लिहाजा उन्होंने अनुपमा का किरदार निभाने से इनकार कर दिया.

श्वेता तिवारी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी अनुपमा के लिए मेकर्स की पसंद की लिस्ट में शामिल थीं. बताया जाता है कि राजन शाही ने अनुपमा के लिए श्वेता तिवारी को अप्रोच किया था, लेकिन तभी एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी’ कर रही थीं, जिसकी वजह से वो इस शो का हिस्सा नहीं बन पाईं.

जूही परमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुपमा में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जिन एक्ट्रेसेस से अप्रोच किया गया था, उनमें जूही परमार का नाम भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उन्हें यह ऑफर दिया गया था, उस वक्त एक्ट्रेस ‘हमारी वाली गुड न्यूज़’ की शूटिंग कर रही थीं, जिसके कारण वो इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर सकीं.

गौरी प्रधान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि मेकर्स ने गौरी प्रधान को अनुपमा के रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया था और एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दे दिया था, लेकिन बाद में मेकर्स को एहसास हुआ कि गौरी प्रधान इस किरदार के लिए शायद ठीक नहीं रहेंगी.

रुपाली गांगुली

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आखिर में जब रुपाली गांगुली से मेकर्स ने अनुपमा के किरदार के लिए अप्रोच किया तो एक्ट्रेस ने भी पहले तो इसके लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि ज्यादा वज़न होने की वजह से वो इस किरदार को अदा नहीं कर सकती हैं. तब राजन शाही ने उन्हें बताया कि उन्हें हीरोइन नहीं, बल्कि एक मां का किरदार निभाना है. यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली से लेकर शुभांगी अत्रे तक, रियल लाइफ में काफी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ये अनपढ़ बहुएं (From Rupali Ganguly to Shubhangi Atre, These Illiterate Bahus of TV are Highly Educated in Real Life)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, भले ही रुपाली गांगुली अनुपमा के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं, लेकिन इस शो के हिट होने के बाद राजन शाही अक्सर रुपाली का शुक्रिया अदा करते रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार भी किया था कि रुपाली ने सीरियल में जितनी खूबसूरती, बारीकी और बेहतरीन तरीके से काम किया है, उनके अलावा कोई और एक्ट्रेस शायद ऐसा नहीं कर पाती.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli