Categories: FILMEntertainment

दुनिया से नज़रें बचाकर मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, मलाइका ने बीच वेकेशन से शेयर की बेहद बोल्ड बिकिनी फोटो… (Malaika Arora And Arjun Kapoor Enjoying Romantic Vacation In Maldives, See pictures)

मलाइका और अर्जुन कपूर के इश्क़ के चर्चे काफ़ी ज़ोरों पर थे लेकिन पिछले दिनों ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि इन दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं और इनका ब्रेक अप हो गया है, क्योंकि लंबे समय से दोनों को साथ में स्पॉट नहीं किया गया था. लेकिन ब्रेकअप की खबरों को ग़लत साबित करते हुए ये दोनों तो निकल पड़े मालदीव की सैर पर वो भी एक साथ.

दोनों ने सोशल मिडिया पर तो अलग-अलग ही पिक्चर्स पोस्ट की हैं, लेकिन इनकी इंस्टा स्टोरी से सबको पता चल ही गया कि ये एक साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

दोनों वहां के हसीन नज़ारों और टेस्टी खाने की पिक्चर्स अलग-अलग शेयर कर रहे हैं, लेकिन लोगों को पता चल ही गया कि दोनों साथ हैं, क्योंकि अर्जुन ने एक कैप्शन में लिखा भी है कि छुट्टियों के दौरान जब वो आपको इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करते हुए पकड़ लेती है…

इसी बीच अब मलाइका ने अपनी एक बेहद बोल्ड बिकिनी पिक्चर भी शेयर की है, जिसे देख सबके होश उड़ गए, कहने को तो मलाइका अर्जुन से उम्र में काफ़ी बड़ी हैं लेकिन उनकी हॉटनेस का तो जवाब ही नहीं… ये बिकिनी पिक्चर मलाइका की अब तक की हॉटेस्ट पिक है ये कहना भी ग़लत न होगा…

वहीं अर्जुन भी बीच वेकेशन का मज़ा लेते हुए पिक्स और विडीओज़ पोस्ट कर रहे हैं…

Geeta Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli