बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) आज 22 साल के हो गए हैं. बेटे अरहान के जन्मदिन पर मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बेटे की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अरहान के साथ वाली खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में दोनों के बीच अटूट बंधन और गहरा प्यार साफ झलकता हुआ दिखाई दे रहा है.
बेटे अरहान के साथ बिताए स्वीट मोमेंट्स को शेयर करने के साथ-साथ मलाइका ने साथ में हार्टफेल्ट मैसेज भी लिखा है. शेयर की पहली थ्रोबैक फोटो अरहान के बचपन की है जिसमें वे स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए अपनी मम्मी को हग करते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे है. मां-बेटे की जोड़ी के बीच दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.
दूसरी फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी खूबसूरत जगह पर घूमते हुए दोनों के बीच किसी बात का गहरा डिस्कशन चल रहा है.
तीसरी फोटो में अरहान के बचपन के पलों का कोलाज है जिसमें अरहान के स्विमिंग शॉट्स और बचपन में मलाइका के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आखिरी फोटो में अरहान जमीन पर बैठे हुए है और एक्ट्रेस के पेट डॉग के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन कैंडिड फोटोज के साथ मलाइका ने बेटे अरहान के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. मैसेज में मलाइका ने लिखा -हैप्पी बर्थडे माय बेबी बॉय. मम्मा तुम से बहुत प्यार करती है @iamarhaankhan.
नानी जॉयस अरोड़ा ने इस खास दिन पर अरहान को बर्थडे विश करते हुए स्वीट यंग मैन कहा है.
श्वेता बच्चन, सबा पटौदी, सुजैन खान, शिबानी अख्तर, संजय कपूर, सोफी चौधरी, सीमा सजदेह सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट कर अरहान को बर्थडे विश किया है.
'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…
चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…
कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan)…
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…