Entertainment

अपने ‘बेबी बॉय’ अरहान के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने शेयर की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें, पहले और अब की फोटोज शेयर कर किया बेटे को बर्थडे विश (Malaika Arora drops Heartwarming PICS With Her ‘Baby Boy’ Arhaan On His Birthday)

बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) आज 22 साल के हो गए हैं. बेटे अरहान के जन्मदिन पर मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बेटे की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं.

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अरहान के साथ वाली खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में दोनों के बीच अटूट बंधन और गहरा प्यार साफ झलकता हुआ दिखाई दे रहा है.

बेटे अरहान के साथ बिताए स्वीट मोमेंट्स को शेयर करने के साथ-साथ मलाइका ने साथ में हार्टफेल्ट मैसेज भी लिखा है. शेयर की पहली थ्रोबैक फोटो अरहान के बचपन की है जिसमें वे स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए अपनी मम्मी को हग करते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे है. मां-बेटे की जोड़ी के बीच दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.

दूसरी फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी खूबसूरत जगह पर घूमते हुए दोनों के बीच किसी बात का गहरा डिस्कशन चल रहा है.

तीसरी फोटो में अरहान के बचपन के पलों का कोलाज है जिसमें अरहान के स्विमिंग शॉट्स और बचपन में मलाइका के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आखिरी फोटो में अरहान जमीन पर बैठे हुए है और एक्ट्रेस के पेट डॉग के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन कैंडिड फोटोज के साथ मलाइका ने बेटे अरहान के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. मैसेज में मलाइका ने लिखा -हैप्पी बर्थडे माय बेबी बॉय. मम्मा तुम से बहुत प्यार करती है @iamarhaankhan.

नानी जॉयस अरोड़ा ने इस खास दिन पर अरहान को बर्थडे विश करते हुए स्वीट यंग मैन कहा है.

श्वेता बच्चन, सबा पटौदी, सुजैन खान, शिबानी अख्तर, संजय कपूर, सोफी चौधरी, सीमा सजदेह सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट कर अरहान को बर्थडे विश किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli