आज बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का 46वां जन्मदिन (Birthday) है. इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा ने जश्न मनाया. मलाइका के जन्मदिन के इस मौके पर कल रात बॉलीवुड सितारों की महफिल लगी थी, जिसमें मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर सहित करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया से लेकर कई मशहूर सितारे शामिल थे. मलाइका के बर्थडे पार्टी की कई फोटोज़ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें सभी कलाकार काफी अलग और जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर मलाइका ने सिल्वर ड्रेस पहनी थी और वे बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं. केवल मलाइका ने ही नहीं, बल्कि करीना कपूर, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर जैसे कलाकारों ने भी अपने लुक से सबका खूब ध्यान खींचा. इन फोटोज़ और वीडियोज़ को देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड दीवा के जन्मदिन पर सबने खूब मस्ती की. आपको बता दें कि करीब 6 साल बाद मलाइका ने अपने जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की. आमतौर पर वे बर्थडे के दौरान विदेश में छुट्टियां मनाने चली जाती हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 6-7 साल बाद मैं अपने जन्मदिन के दौरान मुंबई में हूं इसलिए मैंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने का फैसला किया. देखें पिक्स व वीडियोज़..
मलाइका अरोड़ा की बर्थडे पार्टी हो और डांस न हो, ऐसा हो नहीं सकता. जी हां, हॉट बेब मलाइका की पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर सहित सभी मेहमानों ने जमकर डांस किया. मलाइका भी अपना जलवा दिखाने से पीछे नहीं रहीं. उन्होंने डांस फ्लोर पर हमेशा की तरह आग लगा दी. देखें वायरल वीडियोज़….
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…