Entertainment

‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबर को कंफर्म करने के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, एक्ट्रेस ने कही ये बात (Malaika Arora Shared A Cryptic Post After Arjun Kapoor Confirmed The Breakup During Singham Again Promotion)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के ब्रेकअप (Break up) की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. हाल में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के प्रमोशन में पहुंचे अर्जुन कपूर ने जैसे ही अपने और मलाइका के ब्रेकअप की खबर को कंफर्म किया, उसके तुरंत बाद मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट (Cryptic Post) शेयर की है.

हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे अर्जुन कपूर को देखकर फैंस मलाइका मलाइका चिल्लाने लगे. तभी अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में अपने चाहने वालों को बताते हुए खुद को उन्होंने सिंगल बताया.

अर्जुन के बाद अब मलाइका ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इस क्रिप्टिक पोस्ट ने दोनों के बीच की ब्रेक अप की खबर को और हवा दे दी है.

मलाइका अरोड़ा ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा है- एक सेकंड के लिए दिल को छू लेना किसी आत्मा को जीवन भर के लिए छू सकता है. गुड मॉर्निंग.

बीते सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में राज ठाकरे द्वारा आयोजित दिवाली पार्टी में मीडिया से बातचीत करते हुए अर्जुन ने कहा- नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि कपल ने इस साल की शुरुआत में अपने छह साल के रोमांस को खत्म कर दिया, जिससे फैंस भी हैरान रह गए.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli