Categories: FILMEntertainment

मलाइका अरोड़ा अब बनेंगी बिजनेस वुमेन, अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर दी बड़ी हिंट (Malaika Arora Will Now Become A Business Woman, Giving A Big Hint About The Upcoming Project)

पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय रहनेवाली एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अब बनने जा रही हैं बिजनेस वुमेन. जी हां दोस्तों, ये जानकारी मलाइका ने खुद शेयर की है. मलाइका भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन रियलिटी शोज के जज के तौर पर वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इतना ही नहीं आए दिन कभी अपने जिम लुक तो कभी योग तो कभी पार्टी लुक से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. यूं कहें कि वो हमेशा किसी न किसी कारण से खबरों में बनी ही रहती हैं. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में डांस के फील्ड में मलाइका को काफी सम्मान मिला हुआ है. एक्ट्रेस ने अब अपने कुछ नए अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वो जल्द ही नए कंटेंट के साथ कुछ अच्छा और शानदार करने की तैयारी में हैं. ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने बेचे मुंबई में अपने दो अपार्टमेंट, इतने करोड़ में हुई डील (Priyanka Chopra sold Her Two Apartments In Mumbai, A Deal Done For So Many Crores)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मलाइका ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि – “फाइनली कुछ ऐसा होने जा रहा है, जब मैं कुछ शोज को प्रोड्यूस करने वाली हूं. इसके साथ ही कुछ अच्छे कंटेंट के साथ मैं उपस्थित होने वाली हूं. मैने अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड कर रखी हैं कि मेरे सारे काम अच्छे से हो जाए.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मलाइका ने आगे कहा कि, “मेरे प्लान ने पिछले दो सालों से शेप लेने की शुरुआत कर दी है. मैं अपने उस काम के लिए कुछ शानदार लोगों से जुड़ी हूं. सारे काम को लेकर बातचीत का दौर जारी है और कई चीजें पाइपलाइन में हैं.” ये भी पढ़ें : जब ऐश्वर्या राय की वजह से मिस इंडिया से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता सेन, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (When Sushmita Sen Wanted To Withdraw Her Name From Miss India Because Of Aishwarya Rai, You Will Be Surprised To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आखिरी बार मलाइका ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में बतौर जज नज़र आई थीं. लेकिन अब खबर ये है कि वो ‘बेस्ट डांसर चैप्टर 2’ में भी जज की कुर्सी संभाल सकती हैं. इस विषय में भी मलाइका ने जानकारी देते हुए कहा कि, “जल्द ही डांस शो की शुरुआत हो जाएगी. ऑनलाइन ऑडिशन लेने का काम हमने शुरु कर दिया है. इसमें फन बहुत अधिक होता है, क्योंकि हर नया टैलेंट हमें सरप्राइज करता दिखता है.” ये भी पढ़ें : पिंक लहंगा चोली में सारा अली खान ने ढाया कहर, गॉर्जियस लुक ने फैंस को बनाया क्रेजी (Sara Ali Khan Wreaked Havoc In Pink Lehenga Choli, Gorgeous Look Made Fans Crazy)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मलाइका ने बताया कि वो अपने ऐप पर भी काम कर रही हैं. अपने ऐप के जरिये वो हर किसी को हेल्थ और फिटनेस को लेकर जागरूक करना चाहती हैं. ये भी पढ़ें : गौरी खान ने डिज़ाइन किया मनीष मल्होत्रा का वर्कप्लेस, देखें शानदार तस्वीरें (Gauri Khan Designed Manish Malhotra’s Workplace, See Stunning Pictures)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा के पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो वो बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ डेट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. कोरोना काल में दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र भी आए. वैसे भी आए दिन दोनों अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli