Entertainment

मलाइका अरोड़ा के पापा ने छत से कूदकर किया सुसाइड, एक्स ससुर की मौत की खबर सुनते ही पहुंचे अरबाज खान, मलाइका भी हुई मुंबई के लिए रवाना (Malaika Arora’s father Anil Arora commits suicide after jumping off Bandra building, Arbaaz Khan Is First One To Reach Out To The Family)

बॉलीवुड जगत से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पापा अनिल अरोड़ा (Malaika Arora father Anil Arora) का  निधन हो गया है. उन्होंने सुसाइड कर लिया (Malaika Arora father commits suicide) है. रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका अरोड़ा के पापा ने बांद्रा स्थित अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि मलाइका अरोड़ा की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल न्यूज शेयर नहीं की गई है. 

बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह 9 बजे के करीब की है, जब अचानक मलाइका अरोड़ा के पापा ने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल उनके शव को अस्पताल में रखा गया है.

घटना के वक्त मलाइका अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से पुणे में थीं, लेकिन पापा के निधन की खबर सुनते ही वो मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं अपने एक्स ससुर के निधन की खबर सुनते ही अरबाज खान (Arbaaz Khan) पहुंच गए. उन्हें मलाइका के पापा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. हालांकि उन्होंने भी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन मौके पर उनके साथ काफी पुलिस भी दिखाई दी.

मलाइका के पापा ने सुसाइड क्यों किया, इसकी वजह तो फिलहाल पता नहीं चल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वो बीमार चल रहे थे. पिछले साल बीमारी के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया था, जहां मलाइका और अमृता अरोड़ा को स्पॉट किया गया था.

मलाइका के पापा अनिल अरोड़ा बेहद ही प्राइवेट इंसान थे, जो हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहे. मलाइका के पापा पंजाबी हिंदू थे जो इंडियन मर्चेंट नेवी में काम करते थे, जबकि उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प (Joyce Polycarp) क्रिस्टीयन थीं. जब मलाइका सिर्फ 11 साल की थीं तब उनके माता-पिता अनिल अरोड़ा और जॉयस पॉलीकार्प का तलाक हो गया था. तलाक के बाद मलाइका और उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा अपनी मां के साथ रहने लगी थीं. लेकिन मलाइका और अमृता पिता के साथ भी कनेक्टेड थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli