मिस्टर पेरफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान: Pk में आमिर का पोस्टर सीन भला कौन भूल सकता है. इस सीन की काफ़ी चर्चा भी हुई थी. आमिर ख़ान हमेशा अपने लुक्स से लेकर किरदारों में भी एक्सपेरीमेंट के लिए जाने जाते हैं और इसी एक्सपेरीमेंट ने उन्हें इस बोल्ड सीन के लिए भी तैयार किया होगा. एक रेडीओ की आड़ में आमिर ने यह न्यूड सीन दिया था जिसने तहलका मचा दिया था.
शाहरुख़ ख़ान: बादशाह ख़ान या किंग ऑफ़ रोमांस की चार्मिंग पर्सनालिटी से कौन बच पाया है? शाहरुख़ की फ़िल्में अधिकतर फ़ैमिली के साथ देखने वाली होती हैं लेकिन शुरुआती दौर में फ़िल्म माया मेमसाब में शाहरुख़ ने बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ दी थीं. वो ना सिर्फ़ ऑनस्क्रीन न्यूड हुए बल्कि दीपा साही के साथ एक सेक्स सीन भी दिया.
राजकुमार राव: यह ऐक्टर अपनी दमदार अदाकारी और कुछ हटकर करने के लिए जाना जाता है. कम समय में इसने अपनी अलग पहचान बना ली है और इसी के चलते इनकी गिनती बड़े ऐक्टर्स में होने लगी है. लीग से हटकर फ़िल्में करके और उन्हें हिट कराके राजकुमार ने अपना दमखम दिखादिया है. बोल्ड सीन करने से भी ये कभी पीछे नहीं हटे और फ़िल्म शहीद में राजकुमार ने एक न्यूड सीन देकर यह साबित कर दिया कि वो एक बोल्ड और बिंदास ऐक्टर हैं, जो संजीदगी से अपना काम करते हैं.
नील नितिन मुकेश: नील भले ही ज़्यादा फ़िल्में ना कर पाए हों और इतने कामयाब ना हो पाये हों लेकिन उनकी क्षमता पर कभी भी किसी को भी संदेह नहीं रहा है. नील ने भी ऑफ़बीट मूवीज़ की हैं और उनमें अपनी अभिनय क्षमता भी दर्शाई है कि उनमें कुछ अलग बात तो है. नील ने फ़िल्म जेल में भी कुछ हट कर किया था और फ़्रंट न्यूड सीन देने से भी परहेज़ नहीं किया था.
जॉन अब्राहम: जॉन की सेक्सी और फिट बॉडी ही उनकी फ़ीमेल फ़ैंस को क्रेज़ी करने के लिए काफ़ी है. ऐसे में अगर जॉन अपने कपड़े उतारते हैं तो हॉटनेस लेवल किस हद तक बढ़ेगा यह समझा जा सकता है. फ़िल्म न्यू यॉर्क में जॉन ने अपना यह हॉट और सेक्सी अंदाज़ दिखाया था और इस सीन की भी काफ़ी चर्चा हुई थी.
रणबीर कपूर: क्यूट और चॉकलेट बॉय रणबीर ने अपनी पहली ही फ़िल्म साँवरिया में अपना सेक्सी अंदाज़ दिखा दिया था और उनका टौवेल सीन ऐसा था कि चर्चा का विषय बन गया था. उनका बैक पूरा न्यूड था और रणबीर ने इस सीन को बड़ी आसानी से कर दिखाया था और क्यों ना करते आख़िर उनके पिता ऋषि कपूर ने भी तो बॉबी में ऐसा ही एक सीन किया था.
रणवीर सिंह: फ़िल्म बेफ़िक्रे में रणवीर ने अपना ये बेफ़िक्र अंदाज़ दिखाया था और रणवीर ने कहा भी था कि यह सीन उनके लिए ज़रा भी मुश्किल नहीं क्योंकि वो खुद को काफ़ी बड़ा बेशर्म मानते हैं. रणवीर का वैसे भी अलग ही अंदाज़ है और वो कुछ भी कर सकते हैं.
ऋषि कपूर: जैसाकि हम पहले ही बता चुके हैं कि बॉबी में ऋषि ने भी अपना बैक दिखाया था. उनका तौलिया सरक जाता है और सब कुछ साफ़ साफ़ नज़र आ जाता है. इस ज़माने में उस सीन को करना काफ़ी हिम्मत का काम था और उस सीन की चर्चा भी खूब हुई थी और आज भी होती है.
इन सबके अलावा और भी ऐक्टर्स और सूपर मॉडल हैं जिन्होंने समय समय पर अपनी हॉटनेस से आग लगाई है.
सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपनी हॉटनेस से टेम्परेचर बढ़ाया था.
टफ़ शूज़ का इस अंदाज़ में शूट वाक़ई उस ज़माने में था काफ़ी टफ़.
अश्मित पटेल ने men’s health के लिए किए इस शूट में यह जलवा दिखाया था.
जॉन के तो क्या कहने… वो ऑल टाइम हॉट हैं.
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…