यूं तो अक्षय कुमार के फैन्स दुनियाभर में हैं, पर कुछ ख़ास जुनून की हद तक दीवाने हैं, उनमें से एक हैं प्रभात. अपने फेवरेट स्टार अक्षय से मिलने की ख़ातिर प्रभात 18 दिन तक लगातार चलते रहे. गुजरात के द्वारका से चलते हुए 18 दिन में 900 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए वे आज रविवार को मुंबई में अक्षय कुमार के घर पहुंचे. वे हर रोज़ 50 किमी. चलते थे.
उनकी दीवानगी ने अक्षय को भी अचरज में डाल दिया. इससे अभिभूत होकर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रभात के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर की. साथ ही उन्होंने यंग जनरेशन को एक संदेश भी दिया कि इतनी मेहनत-लगन, ज़ज्बा वे कुछ बनने, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगाएं, तो वे क्या कुछ नहीं कर सकते.
अक्षय ने इस तरह चलकर आने की वजह पूछी तो प्रभात ने कहा कि वे सभी को अक्षय कुमार की तरह फिट रहने का संदेश देना चाहते थे. लोगों को प्रोत्साहित करना चाहते थे कि रोज़ चलना कितना ज़रूरी है. ऐसा करके ही वे उनके फेवरेट स्टार की तरह फिट रह सकते हैं.
अक्षय कुमार ने प्रभात को भी समझाया कि वे दोबारा ऐसा ना करे और अपना समय और मेहनत ज़िंदगी में कुछ बनने में लगाएं. प्रभात ने भी उनकी बात मानी. साथ ही उन्होंने खाने-पीने के बारे में भी पूछा. जब प्रभात ने कहा कि केवल चाय पिया हूं और सुबह से कुछ नहीं खाया. तब अक्षय ने खाकर जाने के लिए कहा.
अक्षय ने एक दिलचस्प सवाल यह भी पूछा कि उसे कैसे पता था कि आज वे घर पर मिलेंगे. तब प्रभात ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं आपका ज़बर्दस्त फैन हूं. मुझे आपके बारे में सब पता है. आज आप संडे को मिलेंगे, इसी वजह से कल रात शनिवार को बरसात में भी मैं लगातार चलता रहा…”
सच ऐसे जुनूनवाले प्रशंसकों को सलाम! लेकिन सितारों के इस तरह के दीवानों को अक्षय कुमार के कहे गए मैसेज पर भी ध्यान देना चाहिए कि यदि इतनी शिद्दत से युवा अपने लक्ष्य की योजना बनाएं, अच्छी तरह से प्लानिंग करे तो वे उसे यक़ीनन हासिल कर सकते हैं…
क्या आपने भी अपने फेवरेट स्टार को मिलने के लिए जुनून, दीवानगी, जुगाड़ लगाया था कभी तो शेयर करें…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…
भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्य धोका म्हणून उदयास येत आहेत, तर…
वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…