Entertainment

एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते दिखे मिलिंद सोमन, वजह है बेहद ख़ास ! (Milind Soman’s Airport romance pic with girlfriend Ankita Konwar)

एक्टर और मॉडल के तौर पर ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले मिलिंद सोमन (Milind Soman) वैसे तो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं लेकिन उस वक्त वो मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे, जब उन्होंने 4 साल पहले 18 साल की एयरहोस्टेस अंकिता कोंवर को डेट करना शुरू किया. भले ही दोनों की उम्र के बीच एक लंबा फासला है लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप के चार साल पूरे कर लिए हैं.

अपने रिलेशनशिप की चौथी सालगिरह के मौके पर दोनों एयरपोर्ट पर रोमांस करते दिखे, दोनों ने अपने इस खास लम्हों को कैमरे में कैद कर लिया और एयरपोर्ट रोमांस की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. आपको बता दें कि 50 साल की उम्र में आयरनमैन का ख़िताब अपने नाम कर मिलिंद सोमन ने सबको चौंका दिया था. उन्होंने यह ख़िताब अल्ट्रामैन चैलेंज को जीतकर हांसिल किया था.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ऑनस्क्रिन पत्नी जल्द ही लेंगी बॉयफ्रेंड संग सात फेरे !

[amazon_link asins=’B01J9JFK52,B075XKFT5S,B0781XZRYY,B01N6Q7D8I’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cad60983-1c56-11e8-b826-9fe46fb56a12′]

 

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli