Others

मोहाली का मोह: विराट-धोनी ने दिलाई शानदार जीत (Mohali affection: Dhoni & Virat were winning key)


पिछला वनडे हारने के बाद तीसरे वनडे में टीम इंडिया नए जोश के साथ मैदान पर उतरी. टीम के गेंदबाज़ों ने पहले अपना काम किया. कीवियों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका. गेंदबाज़ों के काम पूरा करने के बाद बल्लेबाज़ों ने ज़िम्मा संभाला और क्या धुंआधार बल्लेबाज़ी की. मैदान के कोने-कोने में रन बन रहे थे. ऐसा लग रहा था कि गेंद एक मिनट के लिए भी सांस नहीं ले पा रही थी. विराट और धोनी ने धनाधन रन बनाकर टीम को मोहाली वनडे में विजय दिलाई.

रन मशीन का 26वां शतक
टीम के सीनियर, जूनियर और साथी खिलाड़ी उसे रन मशीन कहते हैं. रन मशीन के नाम से मशहूर टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए करियर का 26वां शतक लगाया. उनके रन बनाने में उनका साथ कोई और नहीं, बल्कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दे रहे थे.

केदार की गेंद नहीं उदार
केदार का दिल जैसे बल्लेबाज़ों को अपना दुश्मन मानती है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जब पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन केदार के बारे में पूछा गया, तो कैप्टन कूल के चेहरे पर स्माइल छा गई और उन्होंने बोला कि केदार की हर गेंद विकेट के लिए थी. हमें केदार के रूप में अच्छा बॉलर मिला है. केदार जाधव को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में मौक़ा दिया गया और उन्होंने अपने चयन की सही ठहराया. मोहाली में उन्होंने तीन कीवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. जाधव ने पांच ओवर गेंदबाज़ी की और 5.80 की इकॉनमी से तीन विकेट झटके. तीन वनडे मुकाबलों में वो 7.66 की औसत के साथ छह विकेट झटक चुके हैं.

मौदान पर दिखे विराट धोनी
मोहाली वनडे का एक भी मोमेंट छोड़ने लायक नहीं था. टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली का मेल मोहाली स्टेडियम में बैठे दर्शकों और टीवी पर मैच देखनेवालों का दिल मोह रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. सलामी बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट हो जाने के बाद कोहली और धोनी ने भारतीय पारी को संभाला और जीत की तरफ़ ले गए. दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी कुछ ऐसी लग रही थी कि जैसे दिवाली के पहले ही स्टेडियम में पटाखे फोड़े जा रहे हों. दोनों खिलाड़ियों ने जमकर कीवी गेंदबाज़ों की धुनाई की.

9 हज़ार की ऊंचाई पर पहुंचे धोनी
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 91 गेंदों पर शानदार 80 रन बनाए. अपनी इस पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. बेहतरीन पारी खेलने के साथ ही धोनी वनडे में 9000 रन के मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ हैं. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.

गेंदबाज़ों का दमदार रोल
टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद भारतीय गेंदबाज़ लगातार कीवियों को अपनी बॉलिंग से परेशान कर रहे हैं. अब तक तीनों वनडे में गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग करते हुए टीम को नई दिशा दी है. शुरुआती ओवर हों या फिर स्लॉग ओवर उमेश यादव एंड कंपनी पूरी तरह से कसौटी पर खरी उतरी है. टेस्ट से लेकर वनडे तक भारतीय गेंदबाज़ अपनी चमक बिखेर रहे हैं. रफ़्तार के सौदागर उमेश यादव अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं. तीसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन तीन विकेट झटके. उमेश यादव ने तीन वनडे मैच में 24.66 की औसत से छह विकेट झटक चुके हैं. उमेश खए अलावा अमित मिश्रा ने भी ज़ोरदार गेंदबाज़ी की. अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले.

– श्वेता सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli