इन दिनों बॉलीवुड में कई कपल गुड न्यूज़ दे रहे हैं. जहां विराट-अनुष्का के घर बेबी बॉय आया तो वहीं वरुण धवन-नताशा, रणवीर सिंह और दीपिका भी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. हालांकि दीपिका-रणवीर ने इसकी पुष्टि नहीं की. वहीं अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा भी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. कपल ने हाल ही में प्रेगनेंसी अनाउंस की थी.
प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब कपल पहली बार साथ में पब्लिकली नज़र आया. ऋचा ने पहली बार अपना बेबी बंप दिखाया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अली और ऋचा रेस्टोरेंट से बाहर आते नज़र आ रहे हैं. अली अपनी प्रेग्नेंट वाइफ़ का हाथ पकड़कर उनका ख़याल रखते दिखे.
दोनों ने मीडिया को जमकर पोज़ भी दिए. ऋचा ने कंफ़रटेबल गाउन पहना था और अली ने जींस और रेड जैकेट. दोनों ने बड़े प्यार से पैप्स के आगे पिक्चर्स क्लिक करवाई.
अली और ऋचा ने काफ़ी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी और अब वो बेबी का इंतज़ार कर रहे हैं.
'कुंडली भाग्य' (Kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मां बन गई हैं. उनके…
आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बार महिलाओं के पीरियड्स मिस…
दिनभर की किच-किचऔर काम की आपाधापी में भी अक्सरसैंकड़ों मेंएक सेल्फी क्लिक करके मैं ख़ुद को…
"दीदी, आपको क्या गिफ्ट भेजूं." दिव्या के पूछने पर कुछ मौन के साथ अलका की…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी दूसरी बेगम साहिबा करीना कपूर…
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बड़ी…