इन दिनों बॉलीवुड में कई कपल गुड न्यूज़ दे रहे हैं. जहां विराट-अनुष्का के घर बेबी बॉय आया तो वहीं वरुण धवन-नताशा, रणवीर सिंह और दीपिका भी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. हालांकि दीपिका-रणवीर ने इसकी पुष्टि नहीं की. वहीं अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा भी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. कपल ने हाल ही में प्रेगनेंसी अनाउंस की थी.
प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब कपल पहली बार साथ में पब्लिकली नज़र आया. ऋचा ने पहली बार अपना बेबी बंप दिखाया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अली और ऋचा रेस्टोरेंट से बाहर आते नज़र आ रहे हैं. अली अपनी प्रेग्नेंट वाइफ़ का हाथ पकड़कर उनका ख़याल रखते दिखे.
दोनों ने मीडिया को जमकर पोज़ भी दिए. ऋचा ने कंफ़रटेबल गाउन पहना था और अली ने जींस और रेड जैकेट. दोनों ने बड़े प्यार से पैप्स के आगे पिक्चर्स क्लिक करवाई.
अली और ऋचा ने काफ़ी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी और अब वो बेबी का इंतज़ार कर रहे हैं.
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…