मॉनसून में मौसम तो रूमानी होता है पर सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि अपना लुक कैसे बरकरार रखा जाए? यहां हम आसान मेकअप…
मॉनसून में मौसम तो रूमानी होता है पर सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि अपना लुक कैसे बरकरार रखा जाए? यहां हम आसान मेकअप टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मॉनसून में भी हॉट और सेक्सी लगेंगी.
– लाइट और नेचुरल मेकअप करें.
– स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्राइट कलर की वॉटरप्रूफ लिपस्टिक यूज़ कर सकती हैं.
– वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर भी लगा सकती हैं.
– इस मौसम में आप कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
– बेहतर होगा हैवी फाउंडेशन, ब्लश आदि न लगाएं.
– अगर आपको मेकअप लगाना ही है, तो पहले चेहरे पर ब़र्फ रगड़ लें, इससे मेकअप टिका रहेगा और भीगने पर भी वो फैलेगा नहीं.
– अगर आपकी स्किन ड्राई या कॉम्बीनेशन है, तो ब़र्फ रगड़ने के बाद टोनर अप्लाई करें.
– अगर ऑयली है, तो ब़र्फ रगड़ने के बाद एस्ट्रिंजेंट लगाएं.
– आईशैडो में क्रीमी पिंक, लाइट ब्राउन, पेस्टल और बेज कलर्स इस सीज़न को कॉम्प्लीमेंट करते हैं.
– वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइज़र्स ही यूज़ करें.
– हेयर स्टाइल सिंपल रखें, बाल शॉर्ट रख सकती हैं, तो बेहतर है.
– आईब्रोज़ ट्रिम करवाकर रखें, क्योंकि इस मौसम में आईब्रो पेंसिल यूज़ करना बैड आइडिया है, वो कभी भी स्मज होकर आपका लुक ख़राब कर सकती है.
यह भी पढ़ें: 10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक
अजय देवगन एक्शन किंग है, इसमें कोई दो राय नहीं और अपने इसी जलवे को…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने एक से बढ़कर एक…
सहेली को कुछ आश्चर्य हुआ और उसने पूछा, “ऐसा क्यों? पहले तो तुम इन्हें पूरा…
सांवले रंग के चलते अगर आपकी पर्सनैलिटी भी डल नज़र आती है… अगर आप भी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अपनी और अपने हस्बैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की लेटेस्ट…
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों आम आदमी पार्टी के…