Entertainment

इस फोटो के कारण मॉनी रॉय हुईं ट्रोल (Mouni Trolled For Her Latest Picture On Instagram)

मॉनी रॉय अक्सर सोशल मीडिया पर फैंन्स के निशाने पर आ जाती हैं. इस बार एक फोटो के कारण उन्हें बुरे कमेंट्स सुनने को मिल रहे हैं. जी नहीं, उन्होंने बिकनी या बहुत छोटे कपड़े नहीं पहने थे, बल्कि बक़ायदा लहंगा-चोली पहन रखा था. अब आप सोच रहे होंगे तो फिर उन्हें ट्रोल क्यों किया गया? वास्तव में वे लहंगा-चोली में बहुत पतली दिख रही थीं.


जैसे ही उन्होंने पिक्चर पोस्ट की, लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. लोगों ने उन्हें एनोरॉक्सिक और स्किनी कहा. हालांकि कुछ लोगों ने उनका साथ देते हुए कहा कि यह उनके प्रोफेशन की डिमांड है.

यह बात तो सही है कि मॉनी जिस फील्ड से जुड़ी हुई हैं. उसमें ख़ुद को मेंटेन रखना बहुत ज़रूरी होता है, लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा पतलापन अच्छा नहीं होता.
ये भी पढ़ेंः आकाश अंबानी और श्लोका की मेहंदी सेरेमनी पर प्रियंका चोपड़ा ने दिया यह ख़ास मैसेज

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

टीवी सेलेब्स ने शेयर किया फैशन के प्रति अपना जुनून (TV celebs share their passion for fashion)

टीवी शोज़ दर्शकों के दिल को छू लेने वाली कहानियां और अर्थपूर्ण मनोरंजन प्रदान करते…

April 21, 2025

बच्चों के फ्रेंड बनें, बेस्ट फ्रेंड नहीं (Be Your Child’s Friend, Not Their Best Friend)

पैरेंट्स के लिए बच्चों की परवरिश करना तब और भी आसान हो जाता है. जब…

April 21, 2025

यूं बचें फाइनेंशियल स्ट्रेस से युवा (This is how youth can avoid financial stress)

महंगाई, बेरोज़गारी, आर्थिक समस्याओं से दो-चार तो हम सभी होते ही रहते हैं और इसे…

April 21, 2025

कहानी- कगार भटकन की (Short Story- Kagar Bhatkan Ki)

दरवाज़ा खोला तो देखा, कमरा एकदम खाली है. न अमित, न अमित का सामान. मैं…

April 21, 2025
© Merisaheli