Entertainment

‘मुंह काला करो इसका…’ पैसे लेने के बाद तृप्ति डिमरी ने अटेंड नहीं किया शो तो फूटा ऑर्गनाइजर्स का गुस्सा, एक्ट्रेस के पोस्टर पर पोती कालिख (‘Muh Kaala Karo Iska…’ When Triptii Dimri Did Not Attend The Show After Taking Money, Organizers Got Angry, Blackened Poster of Actress)

इंडिया की नेशनल क्रश और ‘एनिमल’ की भाभी नंबर 2 तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव (Rajkummar Rao) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, इसलिए एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हुई हैं. इस बीच तृप्ति डिमरी एक विवाद को लेकर फंस गई है. जी हां, एक्ट्रेस पर जयपुर (Jaipur) के इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने पैसे लेकर इवेंट अटेंड न करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं गुस्से में एक महिला ने तो ‘मुंह काला करो इसका’, कहते हुए एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख तक पोत दी.

जयपुर इवेंट में फीस लेने के बाद भी न शामिल होने पर ऑर्गनाइजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना से गुस्साई एक महिला ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख पोतने के बाद उनकी फिल्मों को बायकॉट करने तक की बात कही है. एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने जयपुर में एक इवेंट के लिए 5.5 लाख रुपए लिए, लेकिन इवेंट में शामिल नहीं हुईं. यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने जमीन पर लेटकर किया ऐसा डांस, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- नोरा की सस्ती कॉपी, इसका डाउनफॉल शुरू (Triptii Dimri Did Such Dance While Lying on Ground, People Got Angry After Watching Video, Said – Cheap Copy of Nora, Her Downfall Has Started)

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कहती है- ‘उनकी फिल्में कोई नहीं देखेगा, वादा करने के बावजूद वो नहीं आईं. उन्हें अपना टाइम मैनेज करना सीखना चाहिए, वो कौन सी बड़ी हस्ती हैं? उनका नाम तक कोई नहीं जानता, हम ये देखने आए हैं कि वह कौन हैं? वो सेलेब्रिटी कहलाने के लायक नहीं हैं.

इसके बाद महिला तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर ब्लैक मार्कर से उनके चेहरे पर क्रॉस करती हुई दिखाई देती है और कहती है कि मुंह काला करो इसका. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और पैसे लेने के बावजूद इवेंट में न शामिल होने से गुस्साए ऑर्गनाइजर अब एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कह रहे हैं.

गुस्साई महिला वीडियो में कहती है कि हम उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे, जयपुर को उनकी फिल्मों का बायकॉट करना चाहिए. आज उसने हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. एक्ट्रेस ने मुझसे 5.5 लाख रुपए ले लिए और कमिटमेंट के बावजूद वो नहीं आईं. हालांकि इस मामले में अभी तक तृप्ति डिमरी की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. यह भी पढ़ें: #Pics: फिल्म बैड न्यूज के सेट से नेहा धूपिया ने शेयर किए BTS Moments, तस्वीरों में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ फन हैंगआउट करते हुए नज़र आई एक्ट्रेस (Neha Dhupia shares some BTS Moments From The Shoot Of Bad News)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके अलावा वो ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ में भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli