इंडिया की नेशनल क्रश और ‘एनिमल’ की भाभी नंबर 2 तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव (Rajkummar Rao) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, इसलिए एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हुई हैं. इस बीच तृप्ति डिमरी एक विवाद को लेकर फंस गई है. जी हां, एक्ट्रेस पर जयपुर (Jaipur) के इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने पैसे लेकर इवेंट अटेंड न करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं गुस्से में एक महिला ने तो ‘मुंह काला करो इसका’, कहते हुए एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख तक पोत दी.
जयपुर इवेंट में फीस लेने के बाद भी न शामिल होने पर ऑर्गनाइजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना से गुस्साई एक महिला ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख पोतने के बाद उनकी फिल्मों को बायकॉट करने तक की बात कही है. एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने जयपुर में एक इवेंट के लिए 5.5 लाख रुपए लिए, लेकिन इवेंट में शामिल नहीं हुईं. यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने जमीन पर लेटकर किया ऐसा डांस, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- नोरा की सस्ती कॉपी, इसका डाउनफॉल शुरू (Triptii Dimri Did Such Dance While Lying on Ground, People Got Angry After Watching Video, Said – Cheap Copy of Nora, Her Downfall Has Started)
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कहती है- ‘उनकी फिल्में कोई नहीं देखेगा, वादा करने के बावजूद वो नहीं आईं. उन्हें अपना टाइम मैनेज करना सीखना चाहिए, वो कौन सी बड़ी हस्ती हैं? उनका नाम तक कोई नहीं जानता, हम ये देखने आए हैं कि वह कौन हैं? वो सेलेब्रिटी कहलाने के लायक नहीं हैं.
इसके बाद महिला तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर ब्लैक मार्कर से उनके चेहरे पर क्रॉस करती हुई दिखाई देती है और कहती है कि मुंह काला करो इसका. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और पैसे लेने के बावजूद इवेंट में न शामिल होने से गुस्साए ऑर्गनाइजर अब एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कह रहे हैं.
गुस्साई महिला वीडियो में कहती है कि हम उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे, जयपुर को उनकी फिल्मों का बायकॉट करना चाहिए. आज उसने हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. एक्ट्रेस ने मुझसे 5.5 लाख रुपए ले लिए और कमिटमेंट के बावजूद वो नहीं आईं. हालांकि इस मामले में अभी तक तृप्ति डिमरी की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. यह भी पढ़ें: #Pics: फिल्म बैड न्यूज के सेट से नेहा धूपिया ने शेयर किए BTS Moments, तस्वीरों में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ फन हैंगआउट करते हुए नज़र आई एक्ट्रेस (Neha Dhupia shares some BTS Moments From The Shoot Of Bad News)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके अलावा वो ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ में भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी.
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…