Entertainment

‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर पर मुकेश खन्ना ने साधा निशाना, बोले- ‘वे असल जिंदगी में…’ (Mukesh Khanna Targeted Ranbir Kapoor, Who is Playing Role of Lord Ram in ‘Ramayana’, Said – ‘In Real Life He…’)

‘महाभारत’ में भीष्म पितामह की भूमिका निभाकर और ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की परवरिश को लेकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा था, जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था और अब उन्होंने अपकमिक फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) और उसमें भगवान राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर ऐसा कुछ बोल दिया है, जिसके चलते विवाद शुरु हो गया है.

दरअसल, मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना से नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान राम के किरदार की कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल का जवाब देते हुए बच्चों के फेवरेट शक्तिमान ने कहा- ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा. अगर मैं इस मसले पर कुछ कहूंगा तो मुझ पर हर किसी और हर चीज के बारे में टिप्पणी करने का आरोप लगाया जाएगा. यह भी पढ़ें: ‘अगली बार जब आप मेरे…’ मुकेश खन्ना ने परवरिश को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा पर उठाया सवाल, तो बेटी सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब (‘Next Time When You…’ Mukesh Khanna Raised Questions On Shatrughan Sinha Regarding Upbringing, Daughter Sonakshi Gave a Befitting Reply)

मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया है. मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे को लेकर कमेंट किया था. एक्टर ने कहा कि मैं असभ्य नहीं हूं, लेकिन मैं अपने मन की बात कहता हूं. अगर वो रामायण बना रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि राम का किरदार निभा रहे कलाकार की अरुण गोविल के साथ तुलना की जाएगी.

बता दें कि रामानंद सागर के पौराणिक टीवी सीरियल ‘रामायण’ को आज भी काफी पसंद किया जाता है. इस सीरियल में अरुण गोविल भगवान राम की भूमिका में नजर आए थे, जबकि दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था. यह एक ऐसा पौराणिक सीरियल है, जिसके लोग आज भी मुरीद हैं और आज भी इसे देखना काफी पसंद करते हैं.

इंटरव्यू में जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि क्या कोई और एक्टर है जो इस किरदार के लिए परफेक्ट हो सकता है. इस पर एक्टर ने कहा कि अरुण गोविल ने इस किरदार के साथ जो किया उसकी तुलना नहीं की जा सकती है. यहां मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि जो भी भगवान राम का किरदार निभाए, उसे राम का रूप धारण करना चाहिए, उसे रावण की तरह नहीं दिखना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अगर वे असल जिंदगी में (लंपट छिछोरा) बदतमीज गुंडे हैं तो यह किसी न किसी तरह स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसलिए अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आपको पार्टी करने और शराब पीने से बचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, लेकिन यह तय करने वाला मैं कौन होता हूं कि रामायण में भगवान राम का किरदार कौन निभाएगा?

मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि साउथ के स्टार प्रभास ने भी पर्दे पर राम बनकर दर्शकों के दिलों को जीतने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इस किरदार में स्वीकार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद भी उन्हें लोगों ने एक्सेप्ट नहीं किया, इसलिए नहीं कि वो बतौर एक्टर बुरे हैं, बल्कि इसलिए कि वो राम जैसे नहीं दिखते. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट के किचन की झलक आई सामने, फ्रिज पर लगे मैग्नेट और राहा-रणबीर के स्कैच ने खींचा सबका ध्यान (Glimpse of Alia Bhatt’s kitchen Surfaced, Magnets on the Fridge and Raha-Ranbir’s Sketch Caught Everyone’s Attention)

उन्होंने आगे कहा कि अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर कपूर फैमिली के प्रतीक हैं. वो एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन मैं तो उनके चेहरे को देखूंगा कि वो राम जैसे दिखते हैं या नहीं. उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में अपनी नेगेटिव पर्सनैलिटी को उजागर किया है. ऐसे में मैं यही उम्मीद करता हूं कि इसका इस फिल्म पर कोई प्रभाव न पड़े. बहरहाल, अब उनके इस बयान को लेकर विवाद शुरु हो गया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

5 Simple Ways to Build Happy Relationships

In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…

April 16, 2025

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025

कहानी- नारी मुक्ति और मैं (Short Story- Nari Mukti Aur Main)

कई बार एकांत में दबे कदमों एक प्रश्न मेरे सामने आ खड़ा होता- नारी मुक्ति…

April 15, 2025
© Merisaheli