Categories: FILMEntertainment

मुंबई पुलिस ने टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को दिया ताना,लोगों को दी फ़िल्मी अंदाज़ में नसीहत- सड़कों पर ‘मलंग’ बनकर ना फिरें,बेवजह न दिखाएँ ‘हीरोपंती'(Mumbai Police take a Dig at Tiger Shroff and Disha Patani for Breaking Lockdown Rules, Says-Avoid Unnecessary ‘Heropanti’)

लॉक डाउन के दौरान टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को फुर्सत में घूमना भारी पड़ गया है. बेवजह घूमने के चक्कर में दोनों पर एफआईआर तो डार्क हुआ ही है अब मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर इन पर ताने भी कस रही है. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पर तंज कसते हुए मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर लोग खूब मज़े ले रहे हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मुंबई पुलिस ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकॉउंट पर फ़िल्मी अंदाज़ में पोस्ट कर लिखा है, ‘वायरस के खिलाफ जारी जंग में बांद्रा की सड़कों पर ‘मलंग’ बनना दो एक्टरों को महंगा पड़ गया.. दोनों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. हम सभी मुंबई वासियों से अपील करते हैं कि बेकार में ‘हीरोपंती’ न करें.. जिससे कोविड 19 के सुरक्षा नियमों में चूक हो.’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दरअसल महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है जिसके तहत दोपहर 2 बजे के बाद बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी है. ऐसे में जब मंगलवार को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी कार में घूमते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की,लेकिन पूछताछ में दोनों यूँ बाहर निकलने का कोई वाजिब कारण नहीं दे पाए. हालाँकि बाद में पुलिस ने आधार कार्ड चेक कर फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद उन्हें जाने दिया.लेकिन बाद में उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ दोनों ही अक्सर एक साथ देखे जाते हैं. बॉलीवड की चर्चित जोड़ियों में से एक है दिशा और टाइगर. हालाँकि इनके फैंस और बॉलीवुड में इनके अफेयर को लेकर कई चर्चाएँ हैं लेकिन टाइगर और दिशा ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की. वे एक दूसरे को केवल दोस्त ही बताते हैं लेकिन जिस तरह से दोनों हमेशा साथ रहते हैं उससे तो अफवाहों का बाज़ार गर्म होना स्वाभाविक है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टाइगर और दिशा को सड़कों पर घूमना वाकई भारी पड़ गया है. एक तरफ इनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया तो वहीँ दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस इनका उदाहरण देकर इनकी किरकिरी कर रही है. जाहिर इस तरह की ख़बरों में बने रहना टाइगर और दिशा दोनों को रास नहीं आ रहा होगा.

Neetu Singh

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli