दर्शकों के पसंदीदा टीवी शो नागिन 3 के एक्टर पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) के जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर इस शो में काम कर चुके एक्टर्स ने मिलकर ख़ूब धमाल मचाया. पर्ल ने अपने नागिन 3 के को-स्टार्स सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, हेली दारुवाला, अनिता हसनंदानी, उनके पति रोहित रेड्डी और अन्य कई लोगों की उपस्थिति में बर्थडे पार्टी (Birthday Party) मनाई.. यह खबर उन लोगों के लिए है जो नागिन 3 के डाइहार्ट फैंस हैं और शो के ऑफ एयर होने के कारण दुखी है. आपको बता दें कि नागिन सीरीज़ दर्शकों के बीच में बेहद लोकप्रिय है. कुछ महीने पहले ही यह शो ऑफ एयर हुआ है. इस शो के फॉलोवर्स अपने स्टार्स पर्ल वी पूरी, सुरभि ज्योति, अनिता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, रजत टोकस, रक्क्षदा खान से हमेशा एक साथ आने की रिक्वेस्ट करते रहते हैं. लगता है कि पर्ल ने उनकी बात सुन ली. इसलिए अपने जन्मदिन की पार्टी में शो से जुड़े सभी स्टार्स को आमंत्रित करके ख़ूब धमाल किया. इस पार्टी के पिक्स व वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह पार्टी नागिन 3 के स्टारकास्ट के लिए मिनी गेट टुगेदर की तरह था, जिसके पिक्स पार्टी में शामिल स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. इन पिक्स में तीनों नागिन सुरभि ज्योति, अनिता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना एक साथ पोज़ करती हुई दिख रही हैं. सभी मस्ती की मूड मेंहैं. आप भी देखिए पिक्स व वीडियोज़…..
नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…
विवादित मुद्दों पर बनी फिल्में हमेशा ही लोगों को आकर्षित करती रही हैं, फिर चाहे…
'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) में जैस्मिन का रोल निभानेवाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi…
किसी के भाई लेकिन ज़्यादातर लोगों की जान बने बॉलीवुड के सुपर स्टार उन स्टार…
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda 'XpressMovie) से कमबैक कर रही हैं. अनुष्का ने…