Entertainment

टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी के बर्थडे पर ‘नागिन 3’ के स्टारकास्ट ने की जमकर पार्टी, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Naagin 3’s Surbhi Jyoti, Anita Hassanandani And Karishma Tanna Reunite For Pearl V Puri’s Birthday Bash – Watch Videos)

दर्शकों के पसंदीदा टीवी शो  नागिन 3 के एक्टर पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) के जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर इस शो में काम कर चुके एक्टर्स ने मिलकर ख़ूब धमाल मचाया. पर्ल ने अपने नागिन 3 के को-स्टार्स सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना, हेली दारुवाला, अनिता हसनंदानी, उनके पति रोहित रेड्डी और अन्य कई लोगों की उपस्थिति में बर्थडे पार्टी (Birthday Party) मनाई.. यह खबर उन लोगों के लिए है जो नागिन 3 के डाइहार्ट फैंस हैं और शो के ऑफ एयर होने के कारण दुखी है. आपको बता दें कि नागिन सीरीज़ दर्शकों के बीच में बेहद लोकप्रिय है. कुछ महीने पहले ही यह शो ऑफ एयर हुआ है. इस शो के फॉलोवर्स अपने स्टार्स पर्ल वी पूरी, सुरभि ज्योति, अनिता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, रजत टोकस, रक्क्षदा खान से हमेशा एक साथ आने की रिक्वेस्ट करते रहते हैं. लगता है कि पर्ल ने उनकी बात सुन ली. इसलिए अपने जन्मदिन की पार्टी में शो से जुड़े सभी स्टार्स को आमंत्रित करके ख़ूब धमाल किया. इस पार्टी के पिक्स व वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  यह पार्टी नागिन 3 के स्टारकास्ट के लिए मिनी गेट टुगेदर की तरह था, जिसके पिक्स पार्टी में शामिल स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. इन पिक्स में तीनों नागिन सुरभि ज्योति, अनिता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना एक साथ पोज़ करती हुई दिख रही हैं. सभी मस्ती की मूड मेंहैं. आप भी देखिए पिक्स व वीडियोज़…..

 

ये भी पढ़ेंः ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की सुहासी ने की दूसरी शादी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Fame Pooja Ghai Gets Married For The Second Time, Shares A Happy Pic With Family)

Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli