Entertainment

टीवी की नागिन पर मेहरबान हुए सलमान, दबंग 3 में मौनी के साथ करेंगे रोमांस (Naagin Mouni Roy will be seen in Dabang 3 with Salman Khan)

सलमान खान (Salman Khan) जब किसी पर मेहरबान हो जाते हैं तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. बेशक सलमान ने कई अभिनेत्रियों के करियर को संवारा है और इन दिनों वो टीवी की सबसे पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) पर कुछ ज़्यादा ही मेहरबान हो गए हैं. ख़बर है कि नागिन मौनी रॉय अब सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ रोमांस करती नज़र आएंगी.

बता दें कि फिल्म ‘गोल्ड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद अब मौनी रॉय ने सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ साइन कर ली है. ख़बर है कि मौनी सलमान की इस फिल्म में कैमियो किरदार में नज़र आ सकती हैं. इसमें वो सलमान के पुराने प्यार के तौर पर नज़र आएंगी. जबकि इसकी लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में एक बार फिर रज्जो के किरदार में दिखेंगी, लेकिन उनका यह किरदार छोटा सा होगा.

टीवी की नागिन मौनी को सलमान खान के बेहद क़रीब माना जाता है. सलमान की पार्टी हो या फिर टीवी शो मौनी रॉय को कई बार सलमान के साथ देखा जा चुका है. ऐसे में ख़बरें भी आई थीं कि मौनी सलमान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं, लेकिन इससे पहले मौनी ने अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ साइन कर ली थी.

यह भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है की देन है रियल लाइफ की ये जोड़ियां

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- लाखों में… (Short Story- Lakhon Mein)

“हर मां चाहती है कि उसकी बेटी मायके हंसी-ख़ुशी आए... नील सीधा-सादा लड़का है. उसे…

May 25, 2023

बेशुमार दौलत, आलीशान घर और महंगी कारों के मालिक हैं करण जौहर, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान (Karan Johar is Owner of Immense Wealth, Luxurious House and Expensive Cars, You will be Surprised to Know His Property)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए इंडस्ट्री में जाने…

May 25, 2023
© Merisaheli