Entertainment

अनिल कपूर को आई ग्रैंडसन वायु की याद, शेयर की क्यूट तस्वीरें, नाना की हैट पहने बेहद प्यारे लगे सोनम कपूर के लाडले (‘Nanu’ Anil Kapoor misses grandson,  shares adorable pics with Vayu, Sonam Kapoor reacts)

अनिल कपूर (Anil Kapoor) जब से नाना बने हैं, वह काफी खुश नजर ,आते हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पिछले साल बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वायु (Sonam Kapoor’s son Vayu) रखा है. एक्टर अक्सर अपने नाती के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं, जिसकी झलक खास मौकों पर शेयर करना वो नहीं भूलते. अब मि. इंडिया को अपने ग्रैंड सन वायु की बड़ी याद (Anil Kapoor misses Grandson) आ रही है. इसलिए उन्होंने वायु के साथ अपनी दो बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी क्यूटनेस पर नेटीजेंस दिल हार रहे हैं.

अनिल कपूर बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. वो अपनी वाइफ और दोनों बेटियों पर तो जान छिड़कते ही हैं, ग्रैंडसन वायु भी उनके जान का टुकड़ा है. वो हर स्पेशल मौके पर वायु के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं, जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं. 

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर नाती वायु के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि इन तस्वीरों में सोनम के लाडले का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन नाना नाती की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. पहली तस्वीर में नाना अनिल ग्रैंडसन वायु को गोदी में लिए सोफे पर बैठे हैं और मस्ती करते हुए कैमरे को पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में वायु ने अपने नाना की ब्लैक हैट पहनी हुई है और हैट से चेहरा छिपा रहे हैं. उसकी ये शरारत देखकर नानू अनिल कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं लग रहा.  

वहीं दूसरी तस्वीर में अनिल कपूर ने वायु को गोद में लिया हुआ है और उसको देखकर निहाल हुए जा रहे हैं. इस तस्वीर में सोनम कपूर भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वही वाला ब्लैक हैट अनिल कपूर ने पहन रखा है. 

इन तस्वीर को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘कोई कॉन्टेस्ट नहीं. वायु इसे बेहतर पहनता है!’ इसके साथ ही उन्होंने इसे #BossBaby और #MissingVayu हैशटैग भी दिया है और जता दिया है कि वो वायु को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं. 

अनिल कपूर की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. नाना नाती की ये मस्ती उन्हें खूब पसंद आ रही है. सोनम कपूर ने भी अपने पापा के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है और लिखा है, वायु भी नाना और उनकी हैट को बहुत मिस कर रहा है.’

बता दें सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने आनंद आहूजा (Anand Ahuja)  के साथ 2018 में शादी की थी और पिछले साल अगस्त में दोनों ने बेबी बॉय को वेलकम किया था. वायु पूरे कपूर खानदान और आहूजा फैमिली का दुलारा है और दोनों ही फैमिली उन पर जमकर प्यार लुटाती है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli