Entertainment

नव्या नवेली ने खोले बच्चन फैमिली के किचन सीक्रेट्स, बताया नानू अमिताभ को बेहद पसंद है उनके हाथों का बना पास्ता, नानी जया के निकल आते हैं आंसू (Navya Naveli shares food traditions of the Bachchans, talks about how Nanu Amitabh likes pasta cooked by her)  

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ (What The Hell Navya) के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियां में हैं. इस शो को वे अपनी नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के संग होस्ट करती हैं और सब मिलकर अलग अलग टॉपिक्स पर इतनी इंटरेस्टिंग बातें करते हैं कि दर्शक को बेसब्री से उनके शो के नए एपिसोड का इंतजार रहता है. अब उनके नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है और जिस तरह तीनों ने मिलकर बच्चन फैमिली (Bachchan Family) के किचन सीक्रेट्स खोले हैं, उसे देखकर लग रहा है कि उनका शो का ये एपिसोड भी सुपर एंटरटेनिंग होनेवाला है.

नव्या अपने शो के हर एपिसोड में अपनी नानी और मां के साथ नए नए टॉपिक्स पर डिस्कशन करती हैं. कमिंग एपिसोड में नव्या ने बताया है कि बच्चन फैमिली में किसको क्या पसंद है और कौन अच्छा कुक है. साथ ही उन्होंने अपनी कुकिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है.

नव्या शो में अपनी नानी जया बच्चन से पूछती हैं कि घर में सबसे अच्छा कुक कौन है. नव्या के इस सवाल पर मां श्वेता बच्चन कहती हैं कि वो सबसे अच्छी डिशेज बनाती हैं, लेकिन नव्या कहती हैं कि सबसे अच्छी कुक वो हैं. इस पर जया बच्चन नातिन का मजाक उड़ाती हैं और कहती हैं, एक्सक्यूज मी, तुम क्या बनाती हो. नव्या कहती है, पास्ता और आलू. अभी मुझे इतना ही आता है, पर मैं सीख रही हूं. इसके बाद नव्या ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने अपने भाई अगस्त्य और नानी जया बच्चन के लिए पास्ता बनाया था. इसमें उन्होंने इतनी ज्यादा मिर्च डाल दी कि खाते वक्त अगस्त्य और जया बच्चन के आंसू आ रहे थे. हालांकि उनके नानू को पास्ता बहुत पसंद आया. 

नव्या ने बताया कि उन्हें नानी के हाथ की बंगाली स्टाइल वाली खिचड़ी भाते भात बहुत पसंद है. वहीं श्वेता नंदा ने बताया कि घर में वैरायटी डिशेज बनती रही हैं, लेकिन एक चीज हमेशा से फिक्स थी कि हफ्ते में एक दिन राजमा-चावल जरूर बनते थे. नव्या ने ये भी बताया कि बच्चन फैमिली में डिशेज के नाम उनके फैमिली मेंबर्स के नाम पर हैं. जैसे अभिषेक बच्चन मटन करी अच्छी बनाते हैं, तो उसका नाम Abhishek’s mutton curry है और श्वेता नंदा पास्ता बनाती हैं तो उसका नाम Shweta’s pasta है. 

शो में तीनों ने बच्चन फैमिली की फूड हैबिट्स पर और भी कई बातें की हैं, जो बेशक लोगों को पसंद आएंगी. प्रोमो देखने के बाद से ही लोग इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नव्या ने अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ की शुरुआत 2022 में की थी. शो में वो अपनी मां और नानी के साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात करती हैं. उनके शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था और उनके दूसरे सीजन की भी लोग काफी तारीफ करते हैं.

 

 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli