Categories: FILMEntertainment

नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने बेटे की शादी में गाया बॉलीवुड सॉन्ग, ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’: वीडियो देखकर नेटीज़न्स हुए फिदा (Nawaz Sharif’s daughter Maryam Nawaz sings ‘Chura Liya Hai Tum Ne Jo Dil Ko’ at son’s wedding, Video goes viral)

वैसे तो पकिस्तानी सियासतदानों में बॉलीवुड से लव-हेट यानी प्यार-नफरत की दास्तान बहुत पुरानी है. लेकिन एक सच ये भी है कि दोनों देशों में चाहे कितना ही तनाव हो, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों के प्रति पाकिस्तानियों का प्यार कभी कम नहीं हुआ. हिंदी फिल्मों को पाकिस्तान के आम आदमी ने हमेशा प्यार ही दिया है. चाहे फिल्में हों, बॉलीवुड म्यूजिक या बॉलीवुड स्टार्स, पाकिस्तानी में इन सबके लिए एक अलग ही क्रेज़ दिखाई देता है हमेशा और इसकी एक झलक हाल ही में तब दिखाई दी, जब नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने बेटे की शादी में बॉलीवुड का एक गाना गाकर महफ़िल लूट ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मौका था पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी का, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड का गाना इस अंदाज में गाया कि उनके अंदाज़ ने नेटीज़न्स का दिल ही लूट लिया है.

दरअसल मरियम के बेटे की शादी का फंक्शन चल रहा था, जिसमें एक सिंगर स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहा था और बैंड पर बॉलीवुड के फेमस गाने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को…’ की धुन बजाई जा रही थी. तभी अचानक सिंगर स्टेज से नीचे उतरा और सामने बैठीं मरियम नवाज को माइक थमा दी. फिर क्या था मरियम भी म्यूजिक की धुन पर गाने लगीं- ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को…’

मरियम ने बेहद शानदार लहज़े में ये गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मरियम इतने बेहतरीन अंदाज़ में गाना गाते देखकर वहां मौजूद मेहमान भी हैरान रहे गए. और अब नेटीज़न्स तो इस गाने पर प्यार लुटा ही रहे हैं.

बता दें कि यह फेमस गाना 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ का है, जिसे गाया है मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने और इस गाने को ज़ीनत अमान पर पिक्चराइज किया गया है.

इससे पहले पाकिस्तानी नेता हमजा शहबाज ने भी मरियम की बेटे के वेडिंग रिसेप्शन में गाना गाकर सुर्खियां बंटोरी थी. उन्होंने भी स्टेज पर पहुंचकर बेहद शानदार तरीके से ‘हमें तुमसे से प्यार कितना’ गाया था. उनका ये म्यूजिकल अंदाज़ भी लोगों को बेहद पसंद आया था और वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनकी हौसला बढाया थभारत में भी लोगों को पाकिस्तानियों का हिंदी गानों के प्रति ये प्यार बेहद पसन्द आ रहा है, इसलिए वे इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli