बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक नीना गुप्ता ने सिर्फ स्क्रीन पर कई तरह के डिफरेंट रोल्स किए हैं, बल्कि रियल लाइफ में भी उन्होंने कई स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं. नीना गुप्ता अपनी बेबाकी और बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए भी जानी जाती हैं.
नीना गुप्ता ने बताए लाइफ के डर्टी सीक्रेट्स
नीना गुप्ता पिछले काफी समय से अपनी किताब में किये गये खुलासों को लेकर चर्चाओं में हैं. अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में उन्होंने न सिर्फ परिवार, शादी और अफेयर को लेकर कई खुलासे किये हैं, बल्कि अपनी लाइफ के कई डर्टी सीक्रेट्स भी खोले हैं. इसी में नीना गुप्ता ने बचपन की कुछ बुरी यादों को भी शेयर किया है और बताया है कि किस तरह बचपन में ही उनके डॉक्टर और टेलर ने उन्हें सेक्सुअली एब्यूज किया था.
जब आंख के डॉक्टर ने आंख के अलावा दूसरे बॉडी पार्ट्स को भी टच किया
नीना गुप्ता ने इस बारे में खुलासा करते हुए अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा कि एक बार वे अपने ऑप्टिशियन यानी आंखों के डॉक्टर के पास गई थीं. नीना ने इसका जिक्र करते हुए बताया कि डॉक्टर ने उनके भाई को वेटिंग रूम में बिठा दिया और उनकी आंखों का टेस्ट शुरू किया, लेकिन फिर वह उन हिस्सों को भी चेक करने लगा जो उनकी आंखों से जुड़ा नहीं था. ‘मैं बहुत डर गई थी और बहुत बुरा भी लग रहा था. घर आकर मैं एक कोने के बैठकर खूब रोई, लेकिन मां से इस बारे में कुछ नहीं बता पाई. इतनी हिम्मत ही नहीं जुटा सकी मैं.’ नीना गुप्ता ने बताया कि उस डॉक्टर में उनके साथ ऐसा कई बार किया. जब जब वो उस डॉक्टर के पास गईं, तब तब उस डॉक्टर ने वही हरकत की.
टेलर ने भी किया मोलेस्टेशन
नीना गुप्ता ने इसी तरह की एक और घटना का ज़िक्र किया है जब उनके टेलर यानी दर्जी ने भी उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश की थी. नीना ने लिखा है कि ‘उस टेलर ने मेजरमेंट लेने के बहाने कुछ और भी फायदा उठा लिया था. जाहिर है कि टेलर जब मेजरमेंट लेने के बहाने इधर-उधर छूने लगे तो किसी को भी कंफर्टेबल महसूस होगा. नीना ने लिखा कि इस घटना के बावजूद उन्हें उसी टेलर के पास जाना पड़ता था, क्योंकि मेरे पास कोई च्वॉइस नहीं थी. अगर मैं अपनी मां से कहती कि मैं उसके पास नहीं जाना चाहती, तो वे मुझसे कारण पूछतीं और फिर मुझे बताना पड़ता.
मां से कभी नहीं किया इसका जिक्र
नीना ने किताब में ये भी बताया है कि इस तरह की घटनाओं से वो बहुत ज़्यादा डिस्टर्ब होती थीं. छिप छिप कर बहुत रोती भी थीं, लेकिन मां से उन्होंने इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया, ‘मां को बताने की कभी हिम्मत ही नहीं हुई, क्योंकि मैं मुझे लगता था कि वो कहेंगी कि मेरी ही गलती है. मैंने ही कुछ कहा होगा या उसे उकसाने के लिए कुछ किया होगा. इसलिए मैंने इन घटनाओं का ज़िक्र उनसे किया ही नहीं.’
बता दें कि नीना गुप्ता ने अपनी किताब में अपनी जिंदगी के कई गहरे राज शेयर किए हैं, जिसके किस्से आए दिन सुर्खियों में आते रहते हैं. इस किताब में नीना ने अपनी लाइफ के बारे में इतनी बेबाकी से सब कुछ शेयर किया है जिस वजह से किताब सुर्खियों में बनी रहती है.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जाने-माने फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की मां निर्मल कपूर…
तानाशाही का कभी अंत नहीं रहा, यह हर दौर में अलग-अलग ढंग से फलता-फूलता ही…
पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जाने-माने फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की मां निर्मल कपूर…
आज का दिन देश के लिए बहुत खास है. आज सवेरे-सवेरे इंडियन एयर फोर्स के…
आज 25 जून को एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)का 51वा जन्मदिन है. करिश्मा कपूर उर्फ…