Entertainment

नीतू कपूर ने समधन सोनी राजदान के बर्थडे पर उड़ेला प्यार, खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, आलिया भट्ट ने भी मां के लिए लिखा स्पेशल बर्थडे पोस्ट (Neetu Kapoor showers love on ‘Samdhan’ Soni Razdan on her Birthday, Alia Bhatt also shares special birthday post for Mom)

आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) आज यानी 25 अक्टूबर को अपना बर्थडे (Soni Razdan’s birthday) सेल‍िब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर आलिया भट्ट ने तो अपनी मां के लिए स्वीट सा बर्थडे  (Alia Bhatt ashares special birthday post for Mom) पोस्ट लिखा ही है, उनकी सासू मां नीतू सिंह ने भी अपनी समधन के बर्थडे पर खूब प्यार (Neetu Kapoor showers love on ‘Samdhan’ Sony Razdan) बरसाया है और बेहद खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है. 

एक ओर जहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं और मां नीतू कपूर के साथ बेहद प्यार बॉन्ड शेयर करते हैं, तो वहीं नीतू कपूर भी अपने ‘समधी-समधन’ सोनी राजदान और महेश भट्ट के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. ऐसे में आज जबकि आलिया की मां सोनी राजदान आज 68th बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तो नीतू कपूर ने अपनी समधन को बहुत ही प्यारे तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है.

नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी समधन के लिए एक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सोनी राजदान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और लिखा है, “हैप्पी बर्थडे समधन जी.”. सोनी राजदान को भी अपनी समधन का बर्थडे विश करने का ये अंदाज बेहद पसंद आया है और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनका ये पोस्ट शेयर किया है. नीतू कपूर का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इसके अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने भी भाभी आलिया भट्ट की मां के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है.

इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी अपनी मॉम को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने मां के साथ दो बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, “आप हमारे यूनिवर्स की केंद्र हैं. हैप्पी बर्थडे मां.” आलिया का ये बर्थडे पोस्ट भी खूब वायरल हो रहा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli