Categories: FILMTVEntertainment

नेहा कक्कड़ की राखी इस तस्वीर के बिना अधूरी है, देखें बहन-भाई की लाजवाब तस्वीरें… (Neha Kakkar- Our Rakhi Post is Incomplete without these Pictures…)

सिंगर नेहा कक्कड़ ने रक्षाबंधन का त्योहार अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ के साथ बड़े ही धूमधाम और मज़ेदार तरीक़े से मनाया. उनके भाई ने उन्हें व्हाट्सएप के ज़रिए शगुन के तौर पर एक रुपए दिए थे, जिसका उन्होंने मस्ती में काफ़ी मज़ाक उड़ाया. साथ ही कहा कि यह रुपया तुम ही रख लो…

फिर बाद में जब उन्हें चेक मिला, तो इससे वे काफ़ी ख़ुश हुईं. फिर बोलीं, “हां वैसे मुझे मेरा भाई का प्यार ही बहुत है, पर उसका पैसा भी चलेगा…” और इस तरह कक्कड़ भाई-बहन ने परिवार के साथ सब लोग ने ख़ूब मौज-मस्ती करते हुए, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर राखी मनाई. आपसी प्यार के साथ ख़ुशियां बांटते हुए तीनों भाई-बहन ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.


नेहा कक्कड़ का पहनावा भी लाजवाब था. उनका पिंक स्टाइल उन पर ख़ूब खिल रहा था. गुलाबी रंग में बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. अपने भाई और बहन, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के ग्रुप फोटो के बिना उनका यह फेस्टिवल अधूरा है.


यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 11: शो में होने जा रही हैं तीन कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे दंग (Khatron Ke Khiladi 11: These 3 Contestants Going to Eenter The Show Through Wild Card Entry, Know Their Names)

हर साल रक्षाबंधन पर तीनों भाई-बहन साथ में प्यारी-सी तस्वीर खिंचवाते हैं. हर साल उनका एक ग्रुप फोटो रहता ही है. इस तरह परिवार के साथ नेहा कक्कड़ ने राखी का त्यौहार दिलचस्प अंदाज़ में मनाया.


आइए देखते हैं ख़ूबसूरत और अनमोल रिश्तों के प्यार में भरी इस राखी के बंधन के लाजवाब तस्वीरें..


यह भी पढ़ें: बेटे और पति संग मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं अनीता हसनंदानी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेटे आरव के पहले ट्रिप की प्यारी तस्वीरें! (Family Time: Anita Hassanandani Enjoying First Vacation Of Her Son Aarav In Maldives, See Cute Pictures)

Photo Courtesy: Instagram

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli