प्रियंका (Priyanka) और निक जोनस (Nick Jonas) की हिंदू वेडिंग (Hindu Wedding) की नई फोटोज़ (New Photos) सामने आई हैं. एक मशहूर पत्रिका ने शादी…
प्रियंका (Priyanka) और निक जोनस (Nick Jonas) की हिंदू वेडिंग (Hindu Wedding) की नई फोटोज़ (New Photos) सामने आई हैं. एक मशहूर पत्रिका ने शादी की नई तस्वीरें (Pictures) जारी की हैं. आपको याद दिला दें कि ये शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में 1 और 2 दिसंबर को पूरी हुई. दो रीति रिवाजों से हुई शादी कितनी भव्य थी इसका अंदाज़ा तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. निकयंका के शादी की तस्वीरें एक दिन बाद पीपल मैगजीन ने शेयर की थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका और निक ने इस मैगजीन को अपनी वेडिंग फोटो 17 करोड़ रुपये में बेची थीं.
फोटोज़ को देखकर साफ है कि प्रियंका की शादी किसी राजा महाराजा की शादी से कम नहीं थीं. मेहमान चॉपर से उम्मेद भवन पहुंचे. उम्मेद भवन को फूलों और सतरंगी लाइटों से सजाया गया. तमाम तरह की डिशेज मेहमानों के लिए तैयार की गईं और मनोरंजन का पूरा इंतजार किया गया था. एक दिसंबर को क्रिश्चियन रीति रिवाज से प्रियंका और निक की शादी की रस्में हुईं, वहीं दो दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से दोनों एक दूजे के हो गए. क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने वाइट कलर का राल्फ लॉरेन का डिज़ाइनर गाउन पहना था. तो वहीं, निक ब्लैक सूट में नजर आए. हिंदू वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा ने डीप रेड कलर कर लहंगा पहना जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया. वहीं निक क्रीम कलर की शेरवानी और सेहरा पहना था. व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें तो पहले ही वायरल हो रहीं हैं, इसी बीच निकयंका की हिंदू रस्मों से हुई शादी की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए निकयंका की शादी के पिक्चर्स.
व्हाइट वेडिंग की के कुछ और पिक्स.
वेडिंग केक कट करते हुए निकयंका
पुष्पा स्टार (Pushpa game) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज न सिर्फ़ साउथ की सुपर स्टार…
पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल अब पूरे देशभर में फेमस…
एंड टीवी के हिट सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई कपल्स ऐसे हैं, जो अपनी असल जिंदगी की रोमांटिक…
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan Birthday) आज अपना 27…
क्रिकेटर ऋषभ पंत (cricketer Rishabh Pant) और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (actress urvashi rautela) के बीच इन…