Entertainment

फोर्ब्स 2018 लिस्टः कमाई के मामले में पति रणवीर से आगे दीपिका, सलमान हैं नंबर वन (Forbes 2018: Deepika Padukone makes more money than husband Ranveer Singh)

हर साल की तरह इस साल भी फोर्ब्स (Forbes) ने सबसे ज़्यादा कमाई (High Earning) करने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज़ (Indian Celebrities) की लिस्ट जारी की है. इसमें सलमान ख़ान लगातार तीसरे साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं. सलमान ने 1 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 के बीच 253.25 करोड़ रुपए कमाए.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 228.09 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अक्षय कुमार का तीसरा नंबर है. उनकी कमाई 185 करोड़ रुपए रही. चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं जिनकी कमाई 112 करोड़ रुपए रही है. टॉप-5 में दीपिका इकलौती महिला हैं, जबकि उनके पति रणवीर सिंह  84.67 करोड़ के साथ आठवें नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी 101.77 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं. सलमान की कमाई में एक साल में 9% का इजाफा हुआ. वहीं, विराट कोहली की कमाई में 126% की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह अक्षय कुमार की कमाई एक साल में 88%, दीपिका पादुकोण की 66% और महेंद्र सिंह धोनी की आमदनी
60% बढ़ी.

देश के कई सेलेब्रिटीज़ के बीच इंडियन टेलीविजन आर्टिस्ट्स ने भी कमाई के मामले में सफलता पाई है. इस सूची में कुछ 9 टीवी आर्टिस्ट जगह बनाने में कामयाब रहे.  स्टैंडअप कॉमेडियन में भारती की कमाई 13.95 करोड़ रही. इस आंकड़े के साथ भारती 74वीं रैंक पर रहीं.  कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की कमाई 11.81 करोड़ रही. टीवी एक्टर करन की कमाई 11.01 करोड़ रही. उन्हें 84वीं रैंक मिली. जबकि ये हैं मोहब्बतें फेम इशिता यानी दिव्यांका दाहिया 7.8 करोड़ की कमाई के साथ 94वीं रैंक हासिल की.

ये भी पढ़ेंः अंशुला ने मां को याद करके लिखा भावुक संदेश, अर्जुन कपूर ने दिया ये जवाब (Arjun Kapoor Calms Sister Anshula As She Remembers Their Mom)

Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli