हर साल की तरह इस साल भी फोर्ब्स (Forbes) ने सबसे ज़्यादा कमाई (High Earning) करने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज़ (Indian Celebrities) की लिस्ट जारी की…
हर साल की तरह इस साल भी फोर्ब्स (Forbes) ने सबसे ज़्यादा कमाई (High Earning) करने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज़ (Indian Celebrities) की लिस्ट जारी की है. इसमें सलमान ख़ान लगातार तीसरे साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं. सलमान ने 1 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 के बीच 253.25 करोड़ रुपए कमाए.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 228.09 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अक्षय कुमार का तीसरा नंबर है. उनकी कमाई 185 करोड़ रुपए रही. चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं जिनकी कमाई 112 करोड़ रुपए रही है. टॉप-5 में दीपिका इकलौती महिला हैं, जबकि उनके पति रणवीर सिंह 84.67 करोड़ के साथ आठवें नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी 101.77 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं. सलमान की कमाई में एक साल में 9% का इजाफा हुआ. वहीं, विराट कोहली की कमाई में 126% की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह अक्षय कुमार की कमाई एक साल में 88%, दीपिका पादुकोण की 66% और महेंद्र सिंह धोनी की आमदनी
60% बढ़ी.
देश के कई सेलेब्रिटीज़ के बीच इंडियन टेलीविजन आर्टिस्ट्स ने भी कमाई के मामले में सफलता पाई है. इस सूची में कुछ 9 टीवी आर्टिस्ट जगह बनाने में कामयाब रहे. स्टैंडअप कॉमेडियन में भारती की कमाई 13.95 करोड़ रही. इस आंकड़े के साथ भारती 74वीं रैंक पर रहीं. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की कमाई 11.81 करोड़ रही. टीवी एक्टर करन की कमाई 11.01 करोड़ रही. उन्हें 84वीं रैंक मिली. जबकि ये हैं मोहब्बतें फेम इशिता यानी दिव्यांका दाहिया 7.8 करोड़ की कमाई के साथ 94वीं रैंक हासिल की.
टेलीविज़न के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah…
अपने मज़ेदार जोक्स और फनी बातों से सबको एंटरटेन करनेवाली टेलीविज़न की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन…
जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का नाम आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार…
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न…
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपने…