Uncategorized

‘इश्कबाज़’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शेयर की फेरों से लेकर सिंदूर और विदाई तक की ड्रीमी शादी की तस्वीरें, शादी की हर रस्म में एक दूसरे में खोया नजर आया कपल (Newlyweds Surbhi Chandna Shares First Pics From Dreamy Her Wedding, Says- “Finally Home”)

इश्कबाज (Ishqbaaz), नागिन (Nagin)और शेरदिल शेरगिल जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) के साथ जयपुर में सात फेरे लिए. दोनों ने केवल परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ही शादी (Surbhi Chandna wedding रचाई. दोनों की शादी के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुके हैं, लेकिन सुरभि ने अब तक शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की थीं.

लेकिन अब शादी के दो दिन बाद एक्ट्रेस ने अपने ड्रीमी वेडिंग की एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर (Surbhi Chandna Shares First Pics From Dreamy Wedding) की हैं, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

सुरभि और करण की शादी के फंक्शन्स 1 मार्च से ही शुरू हो गए थे. चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, हल्दी और सूफी नाइट के कई वीडियोज से सोशल मीडिया गुलजार है. इसके बाद कपल ने 2 मार्च को फेरे लिए.

शादी के दिन दुल्हन बनी सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके पति करण भी काफी हैंडसम लग रहे थे. शादी के लिए सुरभि ने ऑलिव ग्रीन रंग का हैवी लहंगा पहना हुआ था.  नेचुरल मेकअप, खुले बाल, हेवी ज्वेलरी, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा पहने दुल्हन बनी सुरभि बेहद प्यारी लग रही थीं.

वहीं उनके दूल्हे करण शर्मा ने सिल्वर ग्रे रंग की शेरवानी पहनी थी और दोनों शादी के बंधन में बंधकर बेहद खुश लग रहे थे. 

हालांकि फैंस शादी के बाद से ही उनके वेडिंग एल्बम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सुरभि ने अब शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दूल्हा दुल्हन शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.  सुरभि ने फेरों से लेकर सिंदूर की रस्म तक की तस्वीरें शेयर की हैं. 

शादी के बाद दोनों ने एक साथ कई रोमांटिक पोज़ भी दिए और एक दूसरे की आंखों में खोए नजर आए. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा, फाइनली 13 साल बाद… इस नई जर्नी की शुरुआत के लिए आपके प्यार और ब्लेसिंग्स की जरूरत है. 

सुरभि के इस वेडिंग एल्बम को अब सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक न्यूली वेड कपल को बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि सुरभि और करण 13 साल से रिलेशनशिप में थे. और फाइनली 13 साल बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने के फैसला किया.  इस कपल ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट बनाए रखा था. एक इंटरव्यू के दौरान सुरभि ने यह भी बताया था कि वह सिर्फ रिश्ते को नाम देने के लिए शादी कर रही हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli