Entertainment

टीवी की नागिन निया शर्मा के अंगूठे में लगी चोट, दर्द से परेशान एक्ट्रेस बोलीं- ‘दिन में पांच पेनकिलर लेने के बाद भी…’ (Nia Sharma Got Injured in Her Thumb, Actress Said – Even After Taking Five Painkillers a Day…)

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. निया शर्मा अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस का हाल दर्द से बेहाल हो गया है. दरअसल, निया शर्मा को अंगूठे में चोट लग गई है, जिसके चलते उन्हें बेतहाशा दर्द हो रहा है. अपना दर्द बयां करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि वो राहत पाने के लिए दिन में 5 पेनकिलर्स का सेवन कर रही हैं, बावजूद इसके उन्हें आराम नहीं मिल रहा है.

निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने अंगूठे की एक झलक शेयर की है, जो चोट के कारण नीला पड़ गया है और उसमें सूजन दिखाई दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने पेनकिलर्स लेने के बावजूद दर्द कम न होने को लेकर अपना दर्द फैन्स के सामने बयां किया है. यह भी पढ़ें: हे भगवान, क्या आप ठीक हैं? ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर आग में झुलसने से बाल-बाल बचीं निया शर्मा, एक्ट्रेस के लिए परेशान हुए फैन्स (Oh God, Are You Okay? Nia Sharma Narrowly Escaped Getting Burnt in Fire on Sets of ‘Suhagan Chudail, Fans Worried For Actress)

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अंगूठे की झलक के साथ लिखा है- ‘सूजन बिल्कुल भी कम नहीं हुई. दिन में 5 पेनकिलर्स लेने के बाद भी दर्द होता है. आप में से कई लोगों ने कुछ सजेशन दिए हैं, उसके लिए धन्यवाद, मैंने कई पढ़ें हैं और कुछ तो काफी मददगार साबित हुए हैं.’

कुछ दिन पहले भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने अंगूठे की तस्वीर शेयर की थी, जिसपर मरहम लगा हुआ था. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- ‘मेरी कोई भी ट्रिप बिना किसी चोट के पूरी नहीं होती, क्योंकि टू मच फन और फिर टू मच दर्द (बहुत ज्यादा मस्ती और फिर बहुत ज्यादा दर्द).’

निया के पोस्ट को देखते ही फैन्स उनके लिए परेशान हो गए थे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे थे. एक्ट्रेस के चाहने वालों में से कुछ ने उन्हें देसी नुस्खे भी बताए थे, जिसका जिक्र भी एक्ट्रेस ने किया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब निया को चोट लगी है, उनके साथ ऐसी घटना पहले भी घट चुकी है. यह भी पढ़ें: ‘जो अच्छा हो और एक ही जगह पर…’ लव लाइफ को लेकर ऐसे हैं निया शर्मा के ख्याल, बताया- कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर (Such are Nia Sharma Thoughts About Love Life, Told- What Kind of Life Partner Should She Want?)

गौरतलब है कि इससे पहले ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर निया के साथ बड़ा हादसा हो गया था और उनका चेहरा जलने से बाल-बाल बच गया था. शो में एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अचानक आग फैलने लगी और लपटें निया के चेहरे पर आ गईं, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो इस हादसे का शिकार होने से बच गईं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अंततः (Short Story- Antatah)

"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…

November 22, 2024

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024

गर्लफ्रेंडनेच केलेली काळी जादू, बिग बॉस फेम अभिनेत्याचा धक्कादायक खुलासा (Paras Chhabra Made a Shocking Revelation About His Ex-Girlfriend)

मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…

November 22, 2024

Now, shop and save… at the same time!

If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…

November 22, 2024

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024
© Merisaheli