Categories: FILMTVEntertainment

निशा रावल ने किया सनसनीखेज खुलासा, करण मेहरा की पत्नी होते हुए गैर मर्द को किया था किस (Nisha Rawal Made A Sensational Disclosure, Being The Wife Of Karan Mehra, She Kissed Another Man)

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल ने शादी के कुछ समय बाद पिछले साल तलाक ले लिया. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल निशा ने अपने पति करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. यहां तक कि निशा ने करण पर ये आरोप भी लगाया था कि दिल्ली की किसी लड़की के साथ करण के अफेयर हैं. ऐसी कई बातों का खुलासा निशा ने कंगना रनौत के शो लॉक अप में किया है. निशा रावल के खुलासे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल एलिमिनेशन से बचने के लिए निशा ने अपनी जिंदगी के कई सनसनीखेज खुलासे किए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

निशा रावल ने बताया कि जब वो करण मेहरा के साथ शादी के बंधन में थी गैर मर्दों से अट्रैक्ट हो जाती थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि करण के साथ शादी के बंधन में होने के बावजूद उन्होंने एक गैर मर्द को किस किया था. हालांकि निशा ने ये भी क्लियर किया कि उन दिनों उनका मिसकैरिज हो गया था, जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा परेशान थीं और मेंटल सपोर्ट ढूंढ रही थीं.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार की दीवानी थी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Amitabh Bachchan’s Daughter Shweta Bachchan Was Crazy About This Superstar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल शो में निशा रावल को एलिमिनेट होने से बचने के लिए ये विकल्प दिया गया था कि वो गैर मर्द के बारे में खुलासा करे और निशा ने ऐसा ही किया, जिससे वो एलिमिनेट होने से बच गईं. निशा ने बताया कि, “मैंने साल 2012 में अपने एक्स हसबैंड करण मेहरा के साथ शादी की और 2014 में मेरा मिसकैरिज हो गया. बहुत से लोग इस बारे में जानते हैं. जब मेरा गर्भपात हुआ तब मेरा बच्चा 5 महीने का था. कई लोग ये भी जानते हैं कि मैं फिजिकली और मेंटली एक अब्यूजिव रिलेशन में थी. ऐसे में मिसकैरिज मेरे लिए एक सदमे की तरह था. एक महिला के तौर पर मैं उस वक्त बहुत सी चीजों के साथ गुजर रही थी. उस समय मेरे साथ कई बार गाली-गलौज भी किया गया. एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं इसे किसी के साथ शेयर नहीं कर सकती थी. मुझे डर था कि मेरे दोस्त और मेरी सोसायटी मुझे जज करेगी. आप ऐसे में परिवार के बारे में सोचते हैं. मुझे कहीं से सपोर्ट नहीं मिल रहा था. मैं अलग तरह के ट्रॉमा से गुजर रही थी.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

निशा रावल ने खुलासा करते हुए बताया कि, “साल 2015 की बात है. मेरे चचेरे भाई की संगीत सेरेमनी थी. मेरे साथ शारीरिक शोषण की एक बड़ी घटना हुई और मैं पुरी तरह से हिल गई थी. मैं किसी से बात करना चाहती थी, थेरेपी लेना चाहती थी. उस समय हम अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे थे. वहां मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई. हम बड़े दिनों बाद मिले थे. मैंने उस पर विश्वास किया. मेरे एक्स हसबैंड को पता होता था कि मैं उससे कब-कब मिल रही हूं. मैं वाकई उस दोस्त के करीब आ गई थी. मैं उसकी तरफ अट्रैक्ट हुई थी, क्योंकि मुझे सपोर्ट की कमी महसूस हो रही थी. और ऐसे में जब आपको कहीं से सपोर्ट मिलता है तो आप उसके करीब जाना चाहते हैं. उसी दौरान मैंने उस दोस्त को किस भी किया था.”

ये भी पढ़ें: भारती सिंह को ढाई महीने तक नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं, कॉमेडियन ने बताया दिलचस्प किस्सा (Bharti Singh Did Not Know That She Was Pregnant For Two And A Half Months, The Comedian Told An Interesting Anecdote)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

निशा ने बताया कि, “मैंने अपने एक्स हसबैंड के सामने इस बात को खुद कबूल भी किया था. हम पहले से ही अलग होने की बात कर रहे थे. उस घटना के बाद मुझे लगा कि मुझे इस शादी से बाहर आ जाना चाहिए. मुझे यकीन था कि मैं इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती और हमें अलग हो जाना चाहिए. वो मेरे लिए एक मुश्किल वक्त था.”

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुकी हैं श्वेता तिवारी, क्या आपको पता है (Shweta Tiwari Has Worked In Pakistani Film, Do You Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

निशा रावल ने अंत में बताया कि, “इन सबके बावजूद, मैंने अपनी शादी को एक और मौका दिया, क्योंकि मुझसे वादा किया गया था कि गाली-गलौज दुबारा नहीं होगी. मैंने उस दोस्त के साथ रिश्ते को वहीं छोड़ दिया और अपनी शादी पर फोकस किया. लेकिन वो वादे कोरे निकले. इसके बाद आकिरकार मैंने अपने लिए स्टैंड लिया और उस शोषण वाले रिश्ते से अलग होने का फैसला किया.”

Khushbu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli