Categories: TVEntertainment

निशा रावल ने पति करण मेहरा से विवाद के बीच शेयर कीं बेटे के जन्मदिन की अनदेखी तस्वीरें, लोगों ने ट्रोल कर कहा- औलाद को पिता से अलग कर दिया ड्रामा क्वीन ने! (Nisha Rawal Shares Unseen Pictures Of Son Kavish’s Birthday Bash, Trolls Call Her Drama Queen)

निशा रावल और करण मेहरा के बीच तलाक़, एलीमनी और बेटे की कस्टडी को लेकर पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ वो सबने देखा और सुना. निशा ने करण पर शादी के बाहर संबंधों का भी आरोप लगाया और मारपीट का भी. वहीं करण ने भी पलटवार किए और आरोपों को झूठा बताया.

इन सबके बीच फैंस दोनों के बीच बंटे हुए नज़र आ रहे हैं, कोई निशा की तरफ़ है तो कोई करण की साइड ले रहा है लेकिन इन विवादों के बीच उनके चार साल के बेटे काविश पिसते दिख रहे हैं.

पर कुछ रोज़ पहले 14 जून को ही निशा ने अपने बेटे का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया था और इसकी पिक्चर्स उनके दोस्त व फ़ैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा ने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं. अब निशा ने खुद अपने इंस्टा पर बेटे के बर्थडे की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही प्यारा सा नोट भी लिखा है. निशा ने लिखा- हैपी बर्थडे स्वीटहार्ट! तुमने मुझे 4 साल में बहुत प्यार और खुशियां दी हैं… तुम्हें भगवान का प्यारा आशीर्वाद मिलेगा और मैं तुम्हारी मासूमियत को अपनी आखिरी सांस तक बचाऊँगी. ये ख़ुशी देने के लिए और मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए शुक्रिया!

साथ ही निशा ने उनको स्पॉन्सर करनेवालों को भी थैंक्स कहा और उन्हें पोस्ट में टैग भी किया.

निशा और काविश को सेलेब्स और फैंस शुभ कामनाएं दे रहे हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो उनकी पोस्ट पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले तक तो ग़रीबोंकी तरह कह रही थी कि पैसे नहीं, अब कहां से आए पैसे… कुछ का कहना है कि इतने पैसे हैं कि ऐसी पार्टी थ्रो कर सकती हो तो एलीमनी में ज़्यादा पैसों के लिए इतना क्यों लड़ रही हो!

बहुत से लोग ये भी कह रहे हैं कि एक औलाद को उसके पिता से अलग कर दिया… वहीं लोग करण को भी मिस करते नज़र आए और कहने लगे कि कोई चमत्कार हो जाए और ये तीनों फिर साथ सेलिब्रेट करते नज़र आएं.

फैंस का कहना है कि बेटे के बर्थडे के पापा को भी बुलाना चाहिए था… आख़िर पिता से दूर नहीं करना चाहिए बेटे को!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: चोली के पीछे क्या है गाने में सुभाष घई ने नीना गुप्ता का ब्रा साइज़ बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा कह डाला कि बेहद शर्मिंदा हो गई थीं नीना! (Neena Gupta Recalls Wearing Heavily Padded Bra For ‘Choli Ke Peeche Kya Hai’ After Subhash Ghai Shouted- Kuchh Bharo)

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli