Categories: TVEntertainment

‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि यानी लवी सासन फिर से मां बनने वाली हैं, अभिनेत्री ने फोटो शेयर कर ऐसे दी खुशखबरी (Sath Nibhana Sathiya Actress Lovey Sasan Announces Her Second Pregnancy, Shares Cute Picture Of Her Son)

‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि यानी लवी सासन एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. लवी ने सोशल मीडिया पर ख़ास फोटो शेयर कर ऐसे दी अपने मां बनने की खुशखबरी…

‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि यानी लवी सासन फिलहाल किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन लवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लवी सासन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और फैन्स उनकी फोटोज़ को खूब पसंद भी करते हैं.

लवी सासन इस समय भले ही टेलीविज़न की दुनिया से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपनी बात अपने फैन्स तक पहुंचाती रहती हैं.

अपनी शादी से लेकर पहली प्रेग्नेंसी और अपने फर्स्ट बेबी की खबर भी लवी सासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स तक पहुंचाई है. लवी सासन अक्सर अपने पति और बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

लवी सासन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी है कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. लवी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें लिखा है- ‘जल्द ही बड़ा भाई बनूंगा.’ इस फोटो के कैप्शन में लवी सासन ने लिखा है, ‘हम बहुत एक्साइटेड हैं कि हमारी छोटी सी फैमिली दो पैरो से आगे बढ़ रही है.’ लवी की तरफ से ये खुशखबरी सुनकर फैन्स बहुत खुश हैं और कमेंट करके उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. आप भी देखिए लवी सासन की शेयर की हुई ये क्यूट तस्वीर.

बता दें कि लवी सासन ने 10 फरवरी 2019 को अपने बॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी की थी और फरवरी 2020 में वो पहली बार मां बनी थी. अब लवी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. उनकी ज़िंदगी की इस एक और खुशखबरी के लिए उनके फैन्स उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11: श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों की क्यूट तस्वीरें शेयर कर बताया केपटाउन से ऐसे रहती हैं पलक और रेयांश से कनेक्टेड (Khatron Ke Khiladi 11: Shweta Tiwari Meet Her Daughter Palak Tiwari And Son Reyansh On Video Call, Shares Adorable Moments With Her Kids)

लवी सासन ने वैसे तो धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन दर्शक आज भी उन्हें ‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि के नाम से ही जानते हैं.

लवी के एक बार फिर से मां बनने के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

Kamla Badoni

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli