Entertainment

‘कोई नहीं, सब ठीक हो जाना है…’ कीमोथेरेपी की वजह से हिना खान की आंखों का हुआ ऐसा हाल, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात (‘No Problem, Everything Is Going to Be Fine…’ Hina Khan’s Eyes Were in Such a Condition Due to Chemotherapy, Actress Said This by Sharing Picture)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान (Hina Khan) बीते काफी समय से ‘थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर’ (Third Stage Breast Cancer) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिना ने इसी साल जून में अपने फैन्स को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि उनका इलाज चल रहा है. हिना न सिर्फ इस बीमारी से डंटकर सामना कर रही हैं, बल्कि वो समय-समय पर अपनी कीमोथेरेपी (Chemotherapy) भी ले रही हैं और अपने वर्क कमिटमेंट्स को भी समय पर पूरा कर रही हैं. अब हिना खान की आखिरी कीमोथेरेपी होने वाली है, उससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी आंखों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी आंखों पर सिर्फ एक ही पलक दिखाई दे रहा है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन जब से उन्हें थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है तब से वो मुश्किल हालात से गुजर रही हैं. हालांकि वो मजबूती के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं और फैन्स भी उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरों को शेयर करके फैन्स के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं. यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर पपाराजी को देखकर हिना खान ने छुपाया हुडी से अपना चेहरा, पैप्स पर भड़के फैन्स बोले- ‘प्लीज, उसे थोड़ा स्पेस दें…’ (Seeing Paparazzi at Mumbai Airport, Hina Khan Hide Her Face With Hoodie, Fans said – ‘Please, Give Her Some Space…’)

अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी आंखों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैन्स एक्ट्रेस को लेकर परेशान हो रहे हैं और उनके लिए दुआ भी कर रहे हैं. हिना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि कीमोथेरेपी की वजह से उनकी सुंदर, लंबी पलकें झड़ चुकी हैं और आंखों पर एक आखिरी लैश बची हुई है. इतना ही नहीं उनकी आइब्रो के बाल भी भी झड़ चुके हैं.

अपनी आंखों की तस्वीरें शेयर करने के साथ ही हिना खान ने कैप्शन में लिखा है- ‘जानना चाहते हैं इस समय मेरी प्रेरणा का सोर्स क्या है? एक समय था, जब मेरी सुंदर पलकें मेरी आंखों की शोभा बढ़ाती थीं. ये जेनेटिकली बहुत लंबी और सुंदर लैशेस थीं. ये बहादुर… अकेली योद्धा, मेरी आखिरी पलक ने मेरे साथ सब कुछ सहन किया है. मेरी कीमोथेरेपी के आखिरी सेशन में ये अकेली पलक मेरी प्रेरणा है. हम इस मुश्किल को भी पार कर लेंगे.’

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक दशक से शूटिंग के दौरान कभी भी नकली पलकें नहीं पहनी हैं, लेकिन अब वो अपने शूट के लिए इसका सहारा लेती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन के सबसे आखिर में लिखा है- ‘कोई नहीं, सब ठीक हो जाना है.’

आपको बता दें कि जब से हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, तब से हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है. टीवी के कई सेलेब्स के साथ-साथ हिना के चाहने वाले भी उनकी सेहत के लिए लगातार दुआ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही इस बीमारी को मात देने में कामयाब हो जाएंगी. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद हिना खान ने किया था सबसे पहले महिमा चौधरी को कॉल- एक्ट्रेस ने किया खुलासा, हिना को दी थी ये सलाह (Mahima Chaudhry Reveals She Was The First One Hina Khan Called After Breast Cancer Diagnosis, ‘I Advised Her To Stay In India For Treatment’)

गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में हिना खान ने फैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि वो थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर को सुनने के बाद उनके परिवार के साथ-साथ फैन्स भी काफी निराश हो गए थे, लेकिन हार मानने के बजाय हिना ने इससे मजबूती के साथ लड़ने का फैसला किया और वो जिस तरह से इस बीमारी से लड़ रही हैं, उससे औरों को भी प्रेरणा मिल रही है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

To be Slim, Supple, Strong and Sublime

Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…

February 14, 2025

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025
© Merisaheli