Categories: TVEntertainment

करीना की बहू बनना चाहती हैं नोरा फतेही, करीना के सामने रखा तैमूर से शादी का प्रपोजल (Nora Fatehi Wants To Marry Taimur Ali Khan, Expressed her desire to Mom Kareena Kapoor Khan)

सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान शायद देश के सबसे कम उम्र के स्टार सेलिब्रेटी हैं. हर कोई तैमूर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है. जन्म के बाद से ही वो लगातार लाइमलाइट में बने रहते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि अभी वो सिर्फ 4 साल के हैं और उनके लिए शादी के प्रपोज़ल्स भी आने लगे हैं और अब तो इंडिया की डांस सेंसेशन नोरा फतेही ने भी कह दिया है कि वो तैमूर से शादी करना चाहती हैं.

अपने डांस मूव्स से लाखों करोड़ों लोगों की धड़कन बनने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में यह बात करीना कपूर के शो ‘वॉट वुमन वान्ट’ के एक एपिसोड में कही है.  

दरअसल हाल ही में करीना कपूर के इस पॉपुलर शो में नोरा फतेही गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं. यहां करीना कपूर ने उन्हें बताया कि उन्हें और सैफ को नोरा के डांस मूव्स बहुत पसंद हैं. इसके रिप्लाई में नोरा ने तैमूर के लिए मैरिज प्रपोजल रख दिया और खुलेआम तैमूर अली खान से शादी करने की इच्छा जाहिर कर दी.

नोरा ने करीना से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जब तैमूर बड़े हो जाएंगे, तो हम मेरे और तैमूर की सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं.’ नोरा की यह बात सुनकर करीना को हंसी आ गई और उन्होंने नोरा से कहा कि, ‘अभी वह केवल 4 साल का है. अभी काफी समय है.’ इस पर नोरा ने कहा कि, ‘कोई बात नहीं. वह उनके बड़े होने का इंतजार कर लेंगी.’ 

करीना के इस शो का ये क्लिप खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को नोरा का ये प्रपोजल काफी क्यूट लग रहा है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं कि जिस नोरा के करोड़ों दीवाने हैं, उन्होंने अपना जीवनसाथी पहले ही खोज लिया है.

वैसे करीना का यह शो फीमेल एक्ट्रेसेस के बीच काफी पॉपुलर है. उनके इस शो की खासियत ये है कि यहां आकर हर एक्ट्रेस अपनी लाइफ की कई अनसुनी कहानियां लोगों के साथ शेयर करती हैं. नोरा ने भी इस शो में खुलकर अपने मन की बात की.

बता दें कि तैमूर अली खान जब से पैदा हुए हैं, तब से उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी फोटोज भी आए दिन वायरल होती रहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli