Entertainment

#Khatron Ke Khiladi 13:  रोहित शेट्टी के रियलिटी शो में शिव ठाकरे नहीं, ये स्टार है हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट (Not Shiv Thakare, THIS Star Is The Highest Paid Contestant Of Rohit Shetty’s Show)

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किये जाने वाला थ्रिलिंग एक्शन और स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाडी के 13वें सीजन का इंतज़ार ख़त्म हो चुका है. शिव ठाकरे, अंजुम फकीह से लेकर डेजी शाह तक- सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए पहले ही साउथ अफ्रीका रवाना हो चुके हैं. काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही है इस शो में मोस्ट हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक चार कंटेस्टेंट्स की सैलरी का पता चला है. वो कंटेस्टेंट्स हैं डेजी शाह, शिव ठाकरे, रोहित रॉय और नायरा बनर्जी. शिब ठाकरे आखिरी बार बिग बॉस में नज़र आये थे. कुछ समय पहले तक शिव ठाकरे के बारे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वे खतरों के खिलाडी के इस सीजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट हैं.

ख़बरों के अनुसार शिव ठाकरे को प्रति एपिसोड के 6 लाख रुपये  मिल रहे हैं, जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह पर एपिसोड 15 लाख रुपये की भारी भरकम राशि लेकर उनसे डबल रकम कमा कर रही हैं. शिव और डेजी के अलावा रोहित रॉय को प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये मिल रहे हैं और नायरा बनर्जी प्रति एपिसोड 6 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

खतरों के खिलाड़ी के इस अपकमिंग सीजन में शामिल कंटेस्टेंट्स- रूही चतुर्वेदी, अर्चना गौतम, अंजुम फकीह, शीजान खान, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अर्जित तनेजा, साउंडस मुफकीर, डिनो जेम्स और ऐश्वर्या शर्मा हैं. यह शो जुलाई में कलर्स पे प्रसारित किया जायेगा.

Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli