Categories: FILMEntertainment

नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन है बेहद ग्लैमरस, देखें उनकी खूबसूरत फोटोज (Nutan’s Granddaughter and Mohnish Bahl’s Daughter, Pranutan is very glamourous, See Her Cute pics)

एक्टर मोहनीश बहल की बेटी और एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन बहल ने हाल ही में अपना 28 वां जन्मदिन मनाया. भले ही मोहनीश बहल…

एक्टर मोहनीश बहल की बेटी और एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन बहल ने हाल ही में अपना 28 वां जन्मदिन मनाया. भले ही मोहनीश बहल ने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान के सीधे-सादे बड़े भईया का रोल निभाया हो और नूतन भी अपनी सादगी के लिए जानी जाती हों, पर प्रनूतन बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं. आइये आज जानते हैं प्रनूतन के बारे में कुछ बातें और देखते हैं उनकी कुछ बेहद ग्लैमरस फोटोज़.

– मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन भी एक्ट्रेस हैं. प्रनूतन बॉलीवुड में शानदार डेब्यू कर चुकी हैं.

– ये तो सभी जानते हैं कि मोहनिश बहल सलमान के बहुत क्लोज़ है और दोनों अच्छे फ्रेंड भी हैं. मोहनिश की बेटी प्रनूतन को सलमान खान ने ही अपने बैनर से लॉन्च किया था. प्रनूतन की पहली फिल्म का नाम ‘नोटबुक’ है.

– ये फिल्म तो कुछ खास नहीं चली, लेकिन प्रनूतन की एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं.

– इसके अलावा उनकी फिल्म ‘ हेलमेट’ भी इस साल रिलीज होगी. डांस, काॅमेडी, रोमांस से भरपूर इस फ़िल्म में उनके साथ अपारशक्ति खुराना हैं.

– प्रनूतन कुछ विज्ञापनों में भी नज़र आई हैं.

– हालांकि वो अभी बॉलीवुड में खुद को साबित करने में लगी हुई हैं और अब तक उनका फ़िल्मी करियर खास नहीं चल पाया है, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे अक्सर ही होते रहते हैं.

– प्रनूतन अपनी दादी नूतन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. ये बात उनकी पहली झलक देखकर ही लोग समझ गए थे.

– प्रनूतन इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं और अक्सर ही अपने फोटोज़ यहां करती रहती है. 

– प्रनूतन बहल बेहद ग्लैमरस, स्टाइलिश और बोल्ड हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट में उनका ये बोल्ड अंदाज अक्सर ही नज़र आ जाता है.

– प्रनूतन ने लॉ से ग्रैजुएशन किया है, लेकिन उनकी दिलचस्पी लॉ में बिल्कुल नहीं है. वो एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती हैं.

– एक इंटरव्यू में मोहनीश ने बताया था कि वे अपनी दोनों बेटियों के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं. उनका अपनी बेटियों के प्रति प्यार अक्सर सोशल मीडिया पर झलकता है.




फोटो सौजन्य: Instagram @pranutan

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…

विश्व कविता दिवस पर विशेष: कविता- चक्रव्यूह (World Poetry Day: Poem- Chakravyuh)

यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…

© Merisaheli